ETV Bharat / state

विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने मिथिला संस्कृत शोध संस्थान का किया निरीक्षण, बदहाली पर जताई चिंता

author img

By

Published : Feb 4, 2021, 8:16 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 9:07 PM IST

दरभंगा में विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने मिथिला संस्कृत शोध संस्थान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संस्थान की बदहाली पर चिंता जताई.

मिथिला संस्कृत शोध संस्थान
मिथिला संस्कृत शोध संस्थान

दरभंगा: स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य सर्वेश कुमार ने दरभंगा के मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधान पार्षद के साथ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रो. जयशंकर झा और सामाजिक कार्यकर्ता उज्जवल कुमार भी मौजूद थे. संस्थान के निदेशक डॉ. राजदेव प्रसाद ने विधान पार्षद का स्वागत किया. निरीक्षण के दौरान संस्थान के निदेशक और कर्मचारियों ने विधान पार्षद को एक ज्ञापन भी सौंपा. विधान पार्षद ने संस्थान की बदहाली पर चिंता जताई और इसके उद्धार के लिए काम करने की बात कही.

Darbhanga
विधान पार्षद सर्वेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा

क्या कहते हैं विधान पार्षद सर्वेश कुमार
विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा कि मिथिला संस्कृत शोध संस्थान ने देश की कई बड़ी संस्थाओं की स्थापना में मदद की थी और उनके उन्नयन के लिए काम किया था. उसी में से दरभंगा का मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान भी शामिल है. उन्होंने कहा कि आज यह संस्थान बदहाल है और इसके उन्नयन की जरूरत है. विधान पार्षद ने कहा कि वे इस संस्थान के उन्नयन के लिए काम करेंगे. साथ ही विधान परिषद में भी इस प्रश्न को उठाएंगे.

Darbhanga
मिथिला संस्कृत शोध संस्थान का निरीक्षण

पढ़ें: दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में 17 साल बाद पढ़ाई फिर होगी शुरू, 72 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया

मिथिला संस्कृत संस्थान पूरी दुनिया में रहा मशहूर
बता दें कि दरभंगा का मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान संस्कृत भाषा की शिक्षा और उसमें शोध के लिए पूरी दुनिया में मशहूर रहा है. इस संस्थान में करीब साढ़े 12 हजार दुर्लभ पांडुलिपियां हैं. इनमें संस्कृत साहित्य, न्याय शास्त्र, मीमांसा और धर्म के अलावा कई विषयों की दुर्लभ पांडुलिपियां शामिल हैं जो मिथिलक्षर, संस्कृत, उड़िया और पाली जैसी भाषाओं में लिखी गई हैं.

इस संस्थान की स्थापना दरभंगा महाराज सर कामेश्वर सिंह ने 1951 में की थी. महाराजा ने इस संस्थान की स्थापना के लिए 62 बीघा जमीन और साढ़े 3 लाख रुपये दान दिए थे. इस संस्थान का शिलान्यास भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 21 नवंबर 1951 को किया था. एक जमाना था जब इस संस्थान में दुनिया भर से छात्र अध्ययन एवं शोध के लिए आते थे.

देखिए रिपोर्ट

अभी भी है संस्थान की समस्या
संस्थान के रिकॉर्ड के अनुसार, यहां रूस, ब्रिटेन, अमेरिका, जापान, फ्रांस और दूसरे यूरोपियन देशों से भी शोधार्थी आते थे, लेकिन आज यह संस्थान बदहाल स्थिति में है. यहां की पांडुलिपियां पिछले कई साल से एक कमरे में बंद पड़ी हैं. संस्थान में शिक्षकों और गैर शैक्षणिक कर्मियों के अधिकतर पद खाली होने की वजह से यहां अध्ययन-अध्यापन में बाधा आ रही है. इस वजह से शोध के लिए छात्रों का आना भी कम हो गया है.

Last Updated :Feb 4, 2021, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.