ETV Bharat / state

Darbhanga News: 'आकाशवाणी दरभंगा का होगा 15.28 करोड़ से विकास, FM की होगी शुरुआत'.. गोपाल जी ठाकुर

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 7:05 PM IST

आकाशवाणी दरभंगा (All India Radio Darbhanga) के लिए 15 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं. इस पैसे से आकाशवाणी दरभंगा में एफएम ट्रांसमीटर स्थापित किया जाएगा और स्टूडियों का नवीकरण किया जाएगा. ताकि मैथिली में भी यहां कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा सके. इसके लिए सांसद गोपालजी ठाकुर ने सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को धन्यवाद दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में प्रसारण अवसंरचना और नेटवर्क विकास स्कीम के तहत आकाशवाणी को 15.28 करोड़ रुपया आवंटित किया गया है. इस राशि से आकाशवाणी दरभंगा का विकास किया जाएगा. यह जानकारी दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर (Darbhanga MP Dr Gopalji Thakur) ने दी. उन्होंने कहा कि पूर्व में वह कई मांगों को लेकर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर कर अनुरोध कर चुके थे. जिसके फलस्वरूप सांसद डॉ ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से इन विषयों को उठाया.

ये भी पढ़ेंः संसद में फिर गूंजा दरभंगा एम्स निर्माण का मुद्दा, सांसद ने कहा-सरकार बदलने से फंसा है पेंच

एफएम ट्रासंमीटर होगा स्थापित: उन्होंने मंत्री द्वारा प्राप्त जवाब का हवाला देते हुए कहा कि आकाशवाणी दरभंगा में पांच किलोवाट एफएम ट्रांसमीटर स्थापित करने के लिए उनकी मांग को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और जल्द ही इसकी स्थापना हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रसारण अवसंरचना और नेटवर्क विकास स्कीम के तहत देश भर में 2539 करोड़ रुपया आवंटित किया गया है. जिसमें आकाशवाणी दरभंगा को 15.28 करोड़ रुपया का आवंटन हुआ है.

10 करोड़ की लागत से होगी एफएम ट्रांसमीटर की खरीदः गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि इस धनराशि में एफएम ट्रांसमीटर की स्थापना के लिए 10.48 करोड़ रुपया और स्टूडियो नवीकरण के लिए 4.80 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा. सांसद ने कहा कि वर्तमान समय में नेपाल और चीन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में एफएम रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है, जो देश की सुरक्षा के लिए अनुकूल नहीं है. अब दरभंगा में एफएम ट्रांसमीटर स्थापित हो जाने से इस क्षेत्र में एफएम रेडियो का प्रसारण यहां से प्रारंभ हो जाएगा.

मैथिली में कार्यक्रम प्रसारण हो सकेगा सुनिश्चित: उन्होंने कहा कि दरभंगा में एफएम ट्रांसमीटर स्थापित हो जाने के बाद मैथिली में भी अधिक कार्यक्रमों का प्रसारण सुनिश्चित हो सकेगा, जो मिथिलवासी के लिए एक वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि आकाशवाणी दरभंगा के उचित विकास और एफएम ट्रांसमीटर स्थापना के लिए वह वर्षों से प्रयासरत थे. जिसके फलस्वरूप सभी कार्य धरातल पर उतरने लगा है और जल्द ही इसका लाभ आमलोगों को मिलना प्रारंभ हो जाएगा. सांसद ने इस स्वीकृति के बाद लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर मिथिलावासी की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया.

"प्रसारण अवसंरचना और नेटवर्क विकास स्कीम के तहत आकाशवाणी को 15.28 करोड़ रुपया आवंटित किया गया है. इस राशि से आकाशवाणी दरभंगा का विकास किया जाएगा. आकाशवाणी दरभंगा में पांच किलोवाट एफएम ट्रांसमीटर स्थापित करने के लिए स्वीकृति दे दी गई है और जल्द ही इसकी स्थापना हो जाएगी" - गोपाल जी ठाकुर, सांसद, दरभंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.