ETV Bharat / state

मतदान केंद्रों का जायजा लेकर बोले दरभंगा SSP- शांतिपूर्ण हो रहा है मतदान

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 9:44 AM IST

Darbhanga SSP
Darbhanga SSP

कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है. मतदान के लिए सुबह से ही महिला और पुरुष मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए दरभंगा एसएसपी भ्रमण पर निकले. एसएसपी मतदान केंद्र पहुंच कर जायजा ले रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान विधानसभा (Kusheshwar Asthan Assembly) में हो रहे उपचुनाव (By-Election) का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. मतदान शुरू होते ही महिला और पुरूष मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्र (Polling Booth) पर देखने को मिल रही है. वहीं, मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्र में प्रवेश करने से पहले ही मतदाताओं की पहचान पत्र की जांच कर मतदान करने के लिए अंदर जाने दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - Live Update: कुशेश्वरस्थान-तारापुर में वोटिंग जारी, कड़ी सुरक्षा के बीच लोग कर रहे मतदान

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भ्रमण पर निकले दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि सुबह के सात बजे से सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. कहीं से भी ईवीएम खराबी या अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिल रही है. सभी मतदान केंद्र पर अर्द्ध सैनिक बल, पारा मिलेट्री फोर्स व पुलिस बल के देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है.

देखें वीडियो

मतदान करने पहुंचे मतदाताओं का कहना है कि इस बार हमलोग विकास के मुद्दे पर मतदान कर रहे हैं. ताकि हमलोगों का क्षेत्रों का चौमुखी विकास हो सके. वहीं मतदाताओं का कहना है कि इन क्षेत्र की प्रमुख समस्या बाढ़ है. बाढ़ के कारण प्रत्येक साल हमलोगों की कमर टूटता है. लेकिन इसका समाधान नहीं हो सका. वहीं, उन्होंने कहा कि 1972 में तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र द्वारा हसनपुर सकरी रेल लाइन का शिलान्यास किया गया था. वर्ष 2008 तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव इस रेलखंड को सकरी से बिरौल तक पहुंचा. लेकिन बरसों बीत जाने के बाद भी यह रेल लाइन सकरी से कुशेश्वरस्थान नहीं पहुंच पाया.

कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में 8 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होना है. जिसमें एनडीए की ओर से जेडीयू के पूर्व विधायक शशिभूषण हजारी के पुत्र अमन भूषण हजारी, महागठबंधन में दरार आने के बाद आरजेडी ने गणेश भारती, कांग्रेस पार्टी ने अतिरेक कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अंजू देवी, जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) ने योगी चौपाल, समता पार्टी सच्चिदानंद पासवान, स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप से जीवछ कुमार हजारी और राम बहादुर आजाद चुनावी मैदान में है.

कुशेश्वरस्थान विधानसभा के 310 मतदान केन्द्रों पर अर्द्ध सैनिक बल, पारा मिलेट्री फोर्स और पुलिस बल के देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. मतदाता निर्भिक होकर अपने घरों से निकलकर अपने मत का प्रयोग कर रहे है. वहीं, चुनाव को लेकर विधानसभा से जुड़े सभी सीमा को शील कर दी गई है. और सभी प्रकार के वाहनों की आवागमन पर पूर्णतः पाबंदी लगा दी गई है. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विधानसभा को 33 सेक्टर में बांटकर 33 सेक्टर पदाधिकारी को लगया गया.


कुशेश्वरस्थान प्रखंड के 119 मतदान केन्द्र, 20 सहायक मतदान केन्द्र, बिरौल प्रखंड के 61 मतदाने केन्द्र 12 सहायक मतदान केन्द्र और कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के 84 मतदान केन्द्र, 14 सहायक मतदान केन्द्र कुल 310 मतदान केन्द्रों पर 2 लाख 54 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें महिला 1 लाख 21 हजार 974, पुरूष 1 लाख 35 हजार 178 और थर्ड जेंडर 1 मतदाता हैं. वहीं, अति संवेदनशील मतदान केंद्र पर वेब कास्टिंग की जा रही है. वहीं चुनाव आयोग द्वारा जारी बोगस वोटिंग के खिलाफ सख्त करवाई का आदेश मतदान केंद्रों पर साफ देखा जा रहा है.

वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर 110 गश्ती दल, जोनल दंडाधिकारी सुपर जोनल दंडाधिकारी की भी तैनाती की गई है. नाव से मतदान केंद्र तक जाने वाले मतदान केन्द्र 70 और नदी पार वाले मतदान केन्द्र 11है. जहां मतदान कर्मी, गस्ती दल और मतदाताओं के लिए रजिस्टर्ड नीजी नाव की तैनाती की गई है. इन मतदान केन्द्रों परा नाव से भी गश्ती की जायेगी. साथ ही पर्दानशी और घूंघट वाली महिलाओं के पहचान को लेकर 110 महिला शिक्षिका और आंगनबाड़ी सेविका को लगाया गया है.

बताते चलें कि 78- कुशेश्वरस्थान विधानसभा (अ.जा.) 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया. इस आरक्षित सीट से दिवगंत विधायक शशिभूषण हजारी लगातार तीन बार विधायक रहे. 2010 के विधानसभा में भाजपा के टिकट से विजयी रहे. वहीं 2015 और 2020 में जदयू के टिकट से चुनाव जीत कर इस क्षेत्र का विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया. लेकिन, अचानक दुनिया को अलविदा कहने के बाद इस बार इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस बार जदयू ने उनके बड़े बेटे अमन भूषण हजारी को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा हैं.

यह भी पढ़ें - कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव की जंग, 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने में जुटे मतदाता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.