ETV Bharat / city

कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव की जंग, 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने में जुटे मतदाता

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 1:01 AM IST

Updated : Oct 30, 2021, 7:02 AM IST

kusheshwarsthan
kusheshwarsthan

कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान दलों ने मतदाताओं का अपने पाले में लाने की हरसंभव कोशिश की. अब देखना है कि आज मतदान के दौरान मतादाता किसके वादे पर भरोसा करके ईवीएम का बटन दबाते हैं.

पटना: बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव (By-Election) को लेकर आज मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग ने वोटिंग की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने की पूरी तैयारी की है. पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. कुशेश्वरस्थान के मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना प्रतिनिधि चुन रहे हैं जो विधानसभा में उनकी आवाज उठायेगा.

ये भी पढ़ें: लालू यादव ने दोहराया, सोनिया गांधी ने किया था फोन, कहा- बिहार में नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना है

प्रचार के दौरान सभी पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. यहां एनडीए की ओर से जदयू ने अमन भूषण हजारी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं राजद, कांग्रेस सहित लोजपा (रामविलास) ने भी अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

दरभंगा (Darbhanga) जिले का 78-कुशेश्वरस्थान विधानसभा (अ.जा.) सीट पर एनडीए (NDA) की ओर से जेडीयू (JDU) ने पूर्व विधायक शशिभूषण हजारी के पुत्र अमन भूषण हजारी को मैदान में उतारा है. वहीं महागठबंधन में दरार आने के बाद आरजेडी ने गणेश भारती और कांग्रेस पार्टी ने अतिरेक कुमार को टिकट दिया है. इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) LJP (Ram Vilas) ने भी इस सीट से अंजू देवी को चुनावी मैदान में उतारा है.कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से लड़ रहे उम्मीदवार

जनता दल (यूनाइटेड)- अमन भूषण हजारीराष्ट्रीय जनता दल- गणेश भारतीलोक जन शक्ति पार्टी(रामविलास)- अंजू देवीइंडियन नेशनल कांग्रेस- अतिरेक कुमारजन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)- योगी चौपालसमता पार्टी- सच्चिदानन्द पासवानस्वतंत्र- जीवछ कुमार हजारी स्वतंत्र- राम बहादुर आजाद

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट का इतिहास

2008 के परिसीमन के बाद बनी इस आरक्षित सीट से दिवगंत विधायक शशिभूषण हजारी ही विधायक बनते आ रहे थे. हाल ही वर्ष 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर शशि भूषण हजारी लगातार तीसरी बार विधायक बने थे, लेकिन अचानक दुनिया को अलविदा कहने के बाद इस बार इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस बार उनके बड़े बेटे अमन भूषण हजारी मैदान में हैं. उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भकचोन्हर से सांड तक... लालू के वो 3 बयान जिसने बिहार में मचा दिया सियासी बवाल

कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 2 नवंबर को मतगणना होगी. कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,54,999 मतदाता है. जिनमें 1,34,072 पुरुष मतदाता और 1,20,926 महिला मतदाता और एक अन्य मतदाता शामिल हैं. जिसके लिए 264 मतदान केन्द्र बनाया गया है. 2020 के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को 7222 मतों से हराकर अपनी जीत दर्ज की थी. अब उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में जाएगा यह जनता को तय करना

है.

वर्ष 2020 में हुए बिहार विधासभा चुनाव के दौरान कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इस सीट पर दो लाख 50 हजार 786 वोटर थे. 2020 के चुनाव में यहां एक लाख 36 हजार 481 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था. जिसमें जेडीयू के प्रत्याशी शशिभूषण हजारी ने 53 हजार 980 वोट (39.55 प्रतिशत) हासिल कर जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के डॉ अशोक कुमार को 46 हजार 758 वोट (34.26 प्रतिशत) मिले थे. इस सीट पर तीसरे स्थान पर एलजेपी की पूनम कुमारी रहीं. जिनको 13 हजार 362 मत (9.79 प्रतिशत) वोट मिला था. जबकि 11 हजार 530 वोट अन्य प्रत्याशी को मिले थे.

कुशेश्वरस्थान विधानसभा में जातीय समीकरण देखें तो यहां यादव 30 हजार, मुसलमान 26 हजार, मुसहर 25 हजार, मल्लाह 25 हजार, कुर्मी-कोयरी-कुशवाहा 36 हजार, फॉरवर्ड सभी 25 हजार, पासवान 18 हजार, राम 10 हजार, अति पिछड़ा 30 हजार और शेष अन्य सभी 30 हजार हैं.

ये भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव: 2 नवंबर को दिवाली मनाने की तैयारी, दांव पर कन्हैया और चिराग का भविष्य

Last Updated :Oct 30, 2021, 7:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.