ETV Bharat / state

दरभंगा में महिलाओं से 30 लाख की ठगी, ग्रुप लोन के नाम पर पैसे लेकर फर्जी फाइनेंस कंपनी गायब

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 10:37 AM IST

दरभंगा में ठगी
दरभंगा में ठगी

Fraud in Darbhanga: दरभंगा में महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक फर्जी फाइनेंस कंपनी ग्रुप लोन देने के नाम पर 30 लाख लेकर फरार हो गई है. आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

दरभंगा में फाइनेंस कंपनी ने किया फ्रॉड

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में महिलाओं से 30 लाख की ठगी हुई है. जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के सिमरी पंचायत में एक आवासीय परिसर में संचालित समृद्धि माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कार्यालय बंद कर लाखों रुपये लेकर फरार होने खबर सामने आई है. सूचना पर सैकड़ो महिला-पुरूष खाता धारकों ने स्थानीय थाना पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया. फाइनेंस कंपनी के कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी को देख कर खाता धारक ने हंगामा किया और आरोपी के गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

मकान मालिक को बनाया बंधक: आक्रोशित लोगों ने बैंक पहुंच कर मकान मालिक मो.शमीम को घर के अंदर ही बंधक बना लिया और पैसे वापस लौटाने की मांग करने लगे. ग्राहकों का कहना है कि मकान मालिक शमीम अहमद की मिली भगत से षड्यंत्र कर फर्जी तरीके से फाइनेंस कंपनी खोली गई, जिसके बाद बड़े पैमाने पर रुपये का गबन कर कंपनी को रातों रात भगा दिया गया है. वहीं सिमरी थाना के प्रशिक्षु दारोगा सुधांशु कुमार ने मकान मालिक शमीम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

खाताधरकों से 30 लाख की ठगी: पीड़ित खाताधारी प्रियंका चौधरी ने बताया कि "फाइनेंस कर्मी द्वारा 17 लोगों का ग्रुप बनाकर गैस चुल्हा, पंखा, थरमस, कुकर और आयरन देने के नाम पर लाखों रूपये जमा किया गया. शुक्रवार को सभी ग्राहक को सामान देने की तारीख निर्धारित की गई. जब हमलोग फाइनेंस कंपनी के यहां पहुंचे तो सभी दरवाजे पर ताला मारकर फरार हो गए थे." महिला ग्राहक ने बताया की करीब तीस लाख रुपये की ठगी का मास्टर माइंड मकान मालिक मो शमीम है, जिसने रातों-रात समृद्धि फाइनेंस कंपनी को भगा दिया है.

महिलाओं ने कराया मामला दर्ज: बता दें कि महिलाओं ने मकान मालिक मोहम्मद शमीम, फाइनेंस कंपनी के संचालक और कर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. वहीं थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने आक्रोशित ग्राहक को मकान मालिक पर कारवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया है. वहीं थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय का ताला तोड़कर निरीक्षण किया तो कुर्सी, टेबल और दो चौकी के अतिरिक्त कोई सामान बरामद नहीं हो सका है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें-दरभंगा: नौकरी देने के नाम पर ठगी के आरोप में पति-पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.