ETV Bharat / state

Darbhanga News: नौकरी के नाम पर 30 से ज्यादा नेपाली युवक से ठगी, रुपए मांगने पर बनाया बंधक, 5 गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2023, 11:04 PM IST

बिहार के दरभंगा में ठगी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए. नेपाल के युवक से नौकरी के नाम पर ठगी की गई थी. रुपए मांगने पर सभी को बंधक बना लिया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 30 से ज्यादा युवक को छुड़ाया. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा में ठगी
दरभंगा में ठगी

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में ठगी (fraud in darbhanga) मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नौकरी के नाम पर मासूम युवकों को फंसाकर उनका शोषण करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गैंग का खुलासा हुआ है. नेपाल के युवकों को नौकरी और उज्ज्वल भविष्य का सपना दिखाकर दरभंगा बुलाया गया और सर्टिफिकेट रखकर ट्रेनिंग और प्रोडक्ट व एग्रीमेंट के नाम पर रुपए की मांग की जाने लगी. काम पसंद नहीं आने पर रुपए की वापसी की मांग की तो बंधक बना लिया.

यह भी पढ़ेंः Patna Crime News: एटीएम से पैसे निकालकर धड़ाधड़ बैग में भरे जा रहा था, गश्ती पुलिस ने जांच की तो खुला राज...

तीन दर्जन युवक को कराया मुक्तः इसकी शिकायत पुलिस में की गई थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. त्वरित करवाई करते हुए कंपनी के 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं लगभग तीन दर्जन युवकों को रेस्क्यु कर आजाद कराया गया. इस कार्रवाई के बारे में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने शनिवार को दी है. बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"सूचना मिली थी कि कुछ युवकों के द्वारा नौकरी के नाम पर ठगी की जा रही है. नेपाल के युवक को नौकरी का झांसा देकर ठगी की गई है. नौकरी पसंद नहीं आने पर रुपए वापस मांगने पर बंधक बना लिया गया. इसकी सूचना मिलने के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -अमित कुमार, एसडीपीओ, सदर

80 हजार रुपए की ठगीः नेपाली युवक रूपेश कुमार ने एक आवेदन देकर दीपक सिंह जो मध्यप्रदेश का रहने वाला है, इसके अलावा 5 अन्य आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. उसने बताया कि नौकरी के नाम पर 80 हजार रुपये लिए. पाल के अन्य युवकों को बुलाने और रुपए की मांग की जा रही है. युवक ने यह भी आरोप लगाया था कि बात नहीं मानने पर बंधक बनाया जा रहा है. सर्टिफिकेट और मूल कागजात को भी जब्त कर लिया गया है.

5 नामजत अभियुक्तों की गिरफ्तारीः एसडीपीओ ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही वरीय अधिकारी के निर्देश पर टीम गठित की गई. छापेमारी में 5 नामजत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई. तीन दर्जन नेपाली युवकों को रेस्क्यु कर बंधक मुक्त कराया गया. मौके से तीन बाइक, तीन लैपटॉप, 9 मोबाइल, 15 टीबी, एक स्वैप मशीन, कपड़ा, 100 दस्तावेज, 8 युवक का सर्टिफिकेट, 70 पीस नेपाली युवक की नागरिकता की छायाप्रति के साथ ही 70 हजार रुपया नकद की बरामदगी की गई.

ये सभी हुए गिरफ्तारः उक्त सभी कारवाई एक कम्पनी Entrepreneur fashion India markting private limited के नाम से की जा रही थी. गिरफ्तार हुए आरोपी में कुलजिंदर सिंह ग्राम बाल, थाना- धरिवाल, जिला - गुरुदासपुर (पंजाब), दीपक सिंह ग्राम नीलबड़, थाना- नीलबड, जिला- भोपाल (मध्य प्रदेश), मुकेश पासवान ग्राम- करजनहा, जिला- सिरहा (नेपाल), अनिल कुमार शर्मा ग्राम पिपरा, वार्ड नं0 - 10. मिरच्या, थाना मिरचैया जिला सिरहा (नेपाल), रमण कुमार साह ग्राम- मिरच्या, वार्ड-6 थाना मिरच्या जिला सिरहा (नेपाल) का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.