ETV Bharat / state

पंचायत में विकास कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चोथे दिन भी जारी रहा माले का धरना

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 7:53 PM IST

टिकापट्टी देकुली चट्टी पंचायत में विकास कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा(माले) के सदस्य लगातार चार दिनों से धरना पर बैठे हैं. अभी तक प्रशासन की ओर से बात करने कोई नहीं पहुंचा है.

दरभंगा
दरभंगा

दरभंगा(बहादुरपुर): टिकापट्टी देकुली चट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 9 में घटिया निर्माण से ढहे जल मीनार और जल-नल योजना सहित पंचायत के विकास योजनाओं में लूट के खिलाफ भाकपा(माले) के नेतृत्व में विगत चार दिनों से आंदोलन किया जा रहा है.

'बीडीओ-मुखिया कर रहा लीपापोती'
भाकपा(माले) के जिला कमिटी सदस्य और खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष गणेश महतो और मनरेगा मजदूर सभा के प्रखंड सचिव विनोद सिंह ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर लोगों को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुकदमा करने के डीएम के आदेश के बाद भी बीडीओ-मुखिया लीपापोती में लगे हैं. बीडीओ और मुखिया को जांच के दायरे में लाने और दोषियों की गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः 'कुंडली देख नीतीश देते हैं पद, अशोक चौधरी की कुंडली में तो भ्रष्टाचार था'

'...नहीं तो 13 जनवरी को किया जाएगा सड़क जाम'
मनरेगा मजदूर सभा के प्रखंड सचिव विनोद सिंह ने कहा कि ठंड में चार दिनों से धरना दे रहे लोगों से बात नहीं की गई. यहां तक कि डीएम द्वारा गठित जांच टीम भी अभी तक एक बार भी पंचायत का भ्रमण भी नहीं की है. अगर तीन दिनों में प्रशासन आंदोलनस्थल पर आकर पूरे मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी नहीं देता हैं तो 13 जनवरी को बेनीपुर-दरभंगा रोड़ को चट्टी चौक के पास अनिश्चिकालीन जाम करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.