ETV Bharat / state

दरभंगा: जल संरक्षण को लेकर तालाबों की सफाई और उड़ाही का काम जारी

author img

By

Published : Jul 4, 2019, 8:12 AM IST

Updated : Jul 4, 2019, 8:23 AM IST

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि जिले में मनरेगा योजना के तहत मिशन जल संरक्षण के नाम से दरभंगा के तालाबों और नहरों की उड़ाही की योजना चलायी जा रही है. कई जगहों पर तालाबों और नहरों की उड़ाही कर चेक-डेम बनाया जा रहा है.

तलाबों की उड़ाही

दरभंगा: जिले में भूजल स्तर के नीचे चले जाने के कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. कई जगहों पर चापाकल से पानी निकलना भी बंद हो गया है. लोगों के लिए पीने का पानी टैंकर से उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, बढ़ते जलसंकट को देखते हुए स्थानीय लोग और जिला प्रशासन सालों से उपेक्षित तालाबों और नहरों की उड़ाही करवा रहा हैं. यह कार्यक्रम मनरेगा योजना के तहत चलायी जा रही है. इसमें स्थानीय लोग भी सहयोग दे रहे हैं.

तलाबों की हो रही उड़ाही

तालाबों की उड़ाही पर खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय निवासियों ने कहा कि यह जिला प्रशासन की बहुत अच्छी पहल है. लेकिन जब तक इस तालाब में शहर के नालों के पानी को गिरने से नहीं रोका जायेगा, तब तक इस उड़ाही का फायदा नहीं है. लोगों ने मांग करते हुए कहा कि प्रशासन इस तालाब में गिरने वाले गंदे पानी पर रोक लगाए, ताकि इस तालाब के पानी को आम लोग उपयोग में ला सकें.

मनरेगा के तहत चलाया जा रहा मिशन जल संरक्षण

इस मामले पर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि जिले में मनरेगा योजना के तहत मिशन जल संरक्षण के नाम से दरभंगा के तालाबों और नहरों की उड़ाही की योजना चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि हाल में ही अहिल्या स्थान में एक बड़े तालाब की उड़ाही की गई है. इसमें पानी भी भरा गया है. साथ हीं उन्होंने कहा कि कई जगहों पर तालाबों और नहरों की उड़ाही कर चेक-डेम बनाया जा रहा है.

Intro:बाढ़ की राजधानी के रूप में अपनी पहचान रखने वाले दरभंगा जिला इन दिनों भारी जल संकट के दौर से गुजर रहा है। आलम यह है कि भूगर्भीय जलस्तर नीचे चले जाने के कारण शहरी क्षेत्र के चापाकल ने पानी देना बंद कर दिया है। जो सक्षम है वे तो समरसेबल लगवाकर पानी की जरूरत पूरा कर लेते है। लेकिन गरीब तबके के लोग प्रशासन के द्वारा भेजे जा रहे टैंकर के पानी पर निर्भर है।

वही जिला में बढ़ते जलसंकट को देखते हुए वर्षो से उपेक्षित तालाबो की याद यहां के तंत्र और लोगो को आने लगी है। एक तरफ जिला प्रशासन ने मिशन जल संरक्षण दरभंगा के नाम से तालाबों की उड़ाही करवा रहे हैं, तो दूसरी आम लोग भी जल संरक्षण के क्षेत्र में जागरूक होकर आपसी सहयोग से तलाब की साफ सफाई और उड़ाही की काम करवा कर रहे है। ताकि आने वाले दिनों में जलसंकट और ना बढ़े।




Body:वही जिलाप्रशासन की ओर से पांडासराय स्थित तालाबो की जा रही उड़ाही पर मो अताउल्ला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जिलाप्रशासन की यह बहुत ही बढ़िया पहल है। लेकिन जब तक जिलाप्रशासन द्वारा इस तालाब में नाले का पानी को गिरने से नही रोकती है, तबतक इस उड़ाही का फायदा नही है। इसीलिए हमलोग प्रशासन से मांग करते है कि इस तालाब में गिरने वाले गंदे पानी पर रोक लगावे, ताकि इस तालाब का पानी आम लोगो के उपयोग में आ सके। क्योकि हमारे यहां जल संकट बहुत ही गहराया हुआ है। इस इलाके में जितने भी चापाकल थे वह करीब करीब सूख चुके हैं।




Conclusion:वही जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि जिला में मनरेगा योजना तहद मिशन जल संरक्षण दरभंगा के नाम से तालाबो व नहरों की उड़ाही की योजना चलाई जा रही है। जिसके तहद जिला के कई तालाबों की उड़ाहीकरण हो रहा है। वही उन्होंने कहा कि हाल में ही अहिल्या स्थान में एक बड़े तालाब का उड़ाही हुआ है, जिसमें पानी भी भरा गया है। वहीं उन्होंने कहा कि कई जगहों पर तालाबों का उड़ाही, नहरों का उड़ाही और चेक डेम बनाया जा रहा है।

Byte -----------------
मो अताउल्ला, स्थानीय
डॉ त्यागराजन, जिलाधिकारी दरभंगा
Last Updated :Jul 4, 2019, 8:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.