ETV Bharat / state

बक्सर में ऐसा हुआ विकास कि थाना बन गया झील, VIDEO हो रहा वायरल

author img

By

Published : Aug 21, 2022, 10:25 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 11:10 PM IST

बक्सर में मुरार थाना झील बन गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो देखकर लोग सरकार के विकास भरे कामों को लेकर कमेंट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि थाना में बारिश का पानी जमा हो गया है. जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए. बारिश होने से नाला जाम हो गया और देखते ही देखते बारिश और नाले का पानी थाने में घुस गया.

बक्सर में थाना में घुसा पानी
बक्सर में थाना में घुसा पानी

बक्सर: बिहार के बक्सर में एक थाने में पानी घुस गया (Water Entered Police Station In Buxar) जिससे वहां पर बाढ़ जैसे हालात बन गए. दरअसल जिले के डुमरांव अनुमंडल के मुरार थाना की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. बताया जा रहा है की यह तस्वीर 19 अगस्त की है जब जिले में हल्की फुल्की बारिश हुई तो पूरा थाना परिसर झील में तब्दील हो गया. थाना में जब्त सभी गाड़ियां पानी में तैरने लगी और पुलिसकर्मी एक हाथ में जूता तो दूसरे हाथ से राइफल संभालते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- डेंजर लेवल को छूने की ओर बढ़ रही गंगा.. हर घंटे हो रही जल स्तर में बढ़ोतरी


थाना बना झील, रिपोर्ट लिखना हुआ मुश्किल : सोशल मीडिया पर थाना में पानी घुसने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रही इस तस्वीर को देख लोग तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे पापनाशिनी नदी बता रहा है तो कोई इस झील में तैरकर बॉडी बनाने का नुक्सा बता रहा है. आलम यह है कि थाना परिसर से निकलने या प्रवेश करने से पहले हाथ में लोगों को जूते को उठाकर ही जाना पड़ता है. जिसके कारण रिपोर्ट लिखवाने में भी लोगों को परेशानी हो रही है.

हल्की बारिश में थाने का हुआ बुरा हाल : मिली जानकारी के 19 अएगस्त को हल्की बारिश हुई थी, जिसके बाद आस-पास का नाला बारसात के पानी से भर गया और देखते ही देखते बारसात का पानी और नाले का पानी थाने में घुस गया. जिससे थाने में पानी जमा हो गया और बाढ़ जैसे नजारा दिखने लगा. लोगों का थाने में जाना मुश्किल हो गया है.

Last Updated :Aug 21, 2022, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.