ETV Bharat / state

Upendra Kushwaha: 'तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए लालू बना रहे हैं नीतीश को मोहरा, पीएम पद का लालच दे...'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2023, 5:09 PM IST

राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बक्सर पहुंचे थे. रविवार को कैमूर रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस किया. नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार को बना मोहरा बना रहे हैं. पीएम बनाने का लालच देकर खाली सीएम की कुर्सी कराना चाहते हैं.

उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलजेडी
उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलजेडी

उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलजेडी.

बक्सरः राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को जिला अतिथिगृह में प्रेस वार्ता कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर गम्भीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो अपने बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव को 2025 से पहले सीएम बनने के लिए, नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताकर सीएम की कुर्सी खाली कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जान चुके हैं कि सीधे चुनाव जीतकर उनका बेटा मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है.

इसे भी पढ़ेंः Buxar News: 'विपक्ष के गठबंधन के खेल में नीतीश कुमार की होगी सबसे अधिक दुर्गति'- उपेंद्र कुशवाहा

"एक समय ऐसा था जब लालू प्रसाद यादव चाहते तो यादव समाज से मुलायम सिंह यादव देश के पीएम बन सकते थे. लेकिन, उन्होंने सहयोग नहीं किया. जो लालू यादव, मुलायम सिंह को पीएम बनने में सहयोग नहीं किया वह नीतीश कुमार को कैसे पीएम बनने देंगे. यह सारा ड्रामा बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लालू जी कर रहे हैं."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलजेडी


दो दिवसीय दौरे पर आए थे बक्सरः बता दें कि राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा इन दिनों बिहार में दौरा कर रहे हैं. शनिवार को आरा होते हुए दो दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे थे. रविवार को बक्सर से कैमूर दौरे पर चले गये. शनिवार को बक्सर में कार्यकर्ताओं ने उनका बड़े गर्म जोशी के साथ स्वागत किया था. इस दौरान वे नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर हमलावर हैं. अपने संबोधन में इन दोनों नेताओं पर हमला करते रहते हैं.


नीतीश को सावधान कर रहे हैं कुशवाहाः गौरतलब है कि मुंबई की बैठक में लालू प्रसाद यादव 16 मिनट के अपने भाषण में नीतीश कुमार का नाम तक नहीं लिया. उन्होंने राहुल गांधी को मजबूत करने की बात कही थी. इससे पहले पटना की बैठक में भी लालू प्रसाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चर्चा करते नजर आए थे. कांग्रेस से लालू की बढ़ती नजदीकी को विपक्ष नीतीश पर हमला करने के लिए इस्तेमाल कर रहा है. इसी क्रम में उपेंद्र कुशवाहा नीतीश पर तंज कस रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.