ETV Bharat / state

'लेह में जाकर डांस करते हैं.. ये तो डांसर हैं, इन्हें डांस पार्टी में भर्ती हो जाना चाहिए', राहुल पर क्या बोल गए अश्विनी चौबे

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 6:33 PM IST

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिसको लेकर सियासत गरमा सकती है. लद्दाख दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उन्होंने डांसर करार देते हुए कहा कि उनको तो डांस पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और माले विधायक अजित सिंह

बक्सर: बिहार के बक्सर से बीजेपी सांसद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयान दिया है. रोजगार मेले के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों की बात करने वाले कांग्रेस नेता वास्तव में डांसर हैं, जिनको किसानों से कोई मतलब नहीं है. वह तो लेह में जाकर भी डांस ही कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि मैं तो कहता हूं कि राहुल को भी डांस पार्टी में भर्ती हो जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Buxar News: राहुल गांधी भ्रष्टाचारियों के बारात के सहबाला हैं, 'दूल्हे का किसी को नहीं है पता'...अश्विनी चौबे

"वो लेह में जाकर डांस भी कर रहे थे. अरे ये डांसर हैं. पार्टी में इन्हें भर्ती कर लें. इनको किसानों से क्या मतलब. जो किसानों को मटर के बदले में दाल बोलता है. जो मिर्च को मूली बोलता हो, उनको किसानों से क्या लेना-देना? किसानों के लिए तो प्रधानमंत्री जी रात-दिन लगे रहते हैं. अब इनको दूत-भात खाओ और डांस करने के लिए ले जाओ"- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय मंत्री

नीतीश कुमार पर भड़के अश्विनी चौबे: बिहार की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चाचा और भतीजे की सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. अपराधी खूनी खेल खेल रहे हैं. थानेदार से लेकर पत्रकार तक की हत्या की जा रही है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आंकड़ा दिखा रहे हैं.

रोजगार मेले पर माले विधायक ने घेरा: वहीं, नगर थाना क्षेत्र के एमपी हाई स्कूल में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में पहुंचे स्थानीय सांसद ने युवाओं के बीच ऑफर लेटर का वितरण किया. हालांकि रोजगार को लेकर डुमरांव से भाकपा माले विधायक अजित कुमार सिंह ने कहा कि यह तो चुनाव का जुमला है. अब जब लोकसभा चुनाव में 6 महीना रह गया तब मंत्री को रोजगार की याद आने लगी लेकिन देश के नौजवान उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.