ETV Bharat / state

बक्सर: गेहूं चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर तीन किशोरों को पीटा

author img

By

Published : May 6, 2022, 9:11 PM IST

बक्सर में तीन किशोर को पीटने का मामला (Three Teenagers Beaten up in Buxar) सामने आया है. सोनवर्षा ओपी इलाके में गेहूं चोरी के आरोप में गांव के एक व्यक्ति ने तीन किशोरों को पकड़कर जमकर पीट दिया. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

तीन किशोर को बांधकर पीटा गया
तीन किशोर को बांधकर पीटा गया

बक्सर: सरकार और उनके अधिकारी भले ही दावा करें कि प्रदेश में सुशासन है (Good Governance in Bihar) और कानून का राज स्थापित है, लेकिन आये दिन वायरल हो रहे वीडियो से सच्चाई कुछ और ही सामने आ रही है. कभी हथियार के साथ डांस का वीडियो आता है तो भी खुद सरेआम इंसाफ करने का. ताजा मामला में बक्सर में तीन किशोरों को चोरी के आरोप में पीटा गया है. जिले के नावानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा ओपी इलाके के स्थानीय गांव से गेहूं चोरी के आरोप में तीन किशोरों को गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा पकड़ कर बगीचे में ले जाकर पेड़ से बांध कर पीटा गया.

ये भी पढ़ें- यूपी-बक्सर बॉर्डर से 13 शराबी गिरफ्तार, 700 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त

तीन किशोरों की पिटाई: तीनों किशोरों के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि इस मामले तीन नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अभी जांच कर आगे की और कार्रवाई की जाएगी. पिटाई करने के बाद आरोपी किशोरों को थाने में ले जाया गया लेकिन, उनके खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, जिसके कारण किशोरों को पुलिस ने छोड़ दिया.

अपराधियों के हौसले बुंलद: गौरतलब है कि जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में शुक्रवार को युवती का अधजला शव बरामद (girl half burnt dead body found) हुआ है. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव को स्थानीय लोगों ने देखा. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. घटना मुफस्सिल थाना (Mufassil Police Station) क्षेत्र के पवनी गांव का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मृत युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.