बिहार NDA में चल रहे वाकयुद्ध पर RJD का तंज, कहा- 'अपमानित हो रहे हैं नीतीश, आ जाएं हमारे साथ'

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 11:37 AM IST

आरजेडी नेता शेष नाथ यादव

पिछले दिनों आरजेडी नेता बढ़ चढ़कर यह कह रहे थे कि मकर संक्रांति के बाद बिहार में कुछ खेला होबे. अब मकर संक्रांति बीत गई है और एनडीए के दलों के बीच तल्खी बढ़ी है, ऐसे में ईटीवी भारत ने आरजेडी नेता शेष नाथ यादव (RJD leader Shesh Nath Yadav) से बातचीत की.

बक्सर: वैसे चुनाव तो पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में होना है, लेकिन बिहार में भी राजनीतिक गर्मी कम नहीं है. देखा जाए बिहार में लगातार बयानबाजी का दौर (Politics of Bihar) चल रहा है. एक तरफ जहां सत्तारूढ़ दल आपस में शराबबंदी को लेकर बयानबाजी कर रहें हैं. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल भी पीछे नहीं है. आरजेडी (RJD Leader offer to CM Nitish) नीतीश कुमार को बार-बार यह कहकर अपने पाले में खींचना चाहता है कि एनडीए में उनका अपमान हो रहा है, हमारे साथ आ जाइए.

आरजेडी नेता शेष नाथ यादव (Shesh Nath Yadav statement on Nitish Kumar) ने कहा कि जिस तरह से जेडीयू का अपमान हो रहा है और नीतीश कुमार को अपमानित किया जा रहा है. नीतीश कुमार को पता नहीं समझ में आ रहा है या नहीं आ रहा है. लेकिन, बिहार की जनता को और राष्ट्रीय जनता दल को समझ में आ रहा है कि नीतीश कुमार काफी अपमानित हो रहे हैं. बीजेपी के लोग यहां तक कि उसके प्रदेश अध्यक्ष तक शराबबंदी, भ्रष्टाचार और किसी ना किसी तरीके से उन पर वार कर रहे हैं. पता नहीं उन्हें समझ में आ रहा है कि नहीं आ रहा है, लेकिन हम लोगों को तो समझ में आ रहा है.

सीएम नीतीश को राजद नेता का ऑफर

उन्होंने कहा कि आरजेडी का मूल मकसद था कि भारत में या बिहार में जातीय जनगणना कराई जाए. हमारे नेता आदरणीय तेजस्वी ने नीतीश कुमार से आग्रह किया था कि आप जातीय जनगणना कराइये, हम साथ देंगे. शेषनाथ यादव ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि अगर इस सवाल पर नीतीश कुमार कहीं अपमानित हो रहे हैं या फेल कर रहे हैं और मेरा सहयोग चाह रहे हैं, तो मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं.

ये भी पढ़ें- जुर्माना देकर छूट जाएंगे 'शराबी'? नीतीश सरकार जल्द ही शराबबंदी कानून में कर सकती है संशोधन

आरजेडी जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि जिस तरह से सत्तारूढ़ दलों के बीच वाकयुद्ध चल रहा है, उससे हम लोग शर्मसार हो रहे हैं. लाज तो लग रही है हमको भी कि एक साथी ही दूसरे साथी को सरकार में रहते हुए कोस रहा है. शराब होम डिलीवरी हो रही है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और जाति जनगणना का नीतीश कुमार ने वादा किया था, जिसके बाज बिहार की टीम प्रधानमंत्री से मिलने भी गई थी. उसके बाद भी यह नहीं हो रहा है, तो इसका मतलब तो यह है कि आप या तो बहुत कमजोर हो गए हैं, या फिर आप चाहते ही नहीं हैं.

जेडीयू के लिए आरजेडी के इस रवैये पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि आरजेडी और जेडीयू ने मिलकर बीजेपी के खिलाफ सरकार बनाई थी, लेकिन वो रातो रात पलट गए. तब लालू जी उन्हें पलटू राम कहा था. आज मैं यह बात इसलिए कह रहा हूं कि जिन सवालों को हम लोग उठा रहे हैं, वह सारे के सारे सवाल गरीबों के पक्ष में हैं और उस पक्ष में आप चुपचाप हैं, बोल नहीं रहे हैं. बीजेपी आपको धोखेबाज कह रही है, आपको झूठा कह रही है तो हमें कुछ ऐसा लग रहा है कि आप अगर हमारे साथ आएंगे तो जिस सामाजिक न्याय की राजनीति करते थे, जिस सामाजिक न्याय की उत्पत्ति आप हैं, उसी तरीके से हम आपको सहयोग करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : हाई डिमांड में तेजस्वी यादव, अखिलेश के लिए चुनाव प्रचार करने UP जाएंगे नेता प्रतिपक्ष

बिहार में शराबबंदी की समीक्षा (Review of Liquor Ban in Bihar) की बात पर आरजेडी नेता ने कहा कि हम सरकार में नहीं हैं और ना ही इनका एलायंस है, लेकिन इसकी समीक्षा होनी चाहिए. अगर हम साथ में सरकार में आएंगे तो इसका रास्ता निकाल लेंगे. आरजेडी नेता ने कहा कि वर्तमान शराबबंदी कानून बिल्कुल गलत है. यह गरीबों के साथ अन्याय है. जहरीली शराब बन रही है और गरीब मर रहा है. बड़े-बड़े जो ठेकेदार हैं, वो जहरीली शराब बना रहे हैं और गरीब मर रहा है. नीतीश कुमार कमजोर हो गए हैं.

राजद नेता ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि तीसरे नंबर की पार्टी सरकार चला रही है. तीसरे नंबर पर हैं और मुख्यमंत्री हैं, इसलिए कमजोर हो गए हैं. नीतीश कुमार के सारे फैसले गलत हो रहे हैं, वो बिल्कुल कमजोर हो गए हैं. ऐसे में एक तरफ जहां आरजेडी नीतीश कुमार को साथ आने का निमंत्रण भी दे रही है, वहीं दूसरी तरफ एक भी व्यंग्य का मौका नहीं चूक रही है. बिहार में आरोप प्रत्यारोप का यह दौर अभी थमता नहीं दिख रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.