आरजेडी का नीतीश को ऑफर, 'और कितना बेइज्जत होंगे... जनता की भलाई के लिए साथ आइए'

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 1:59 PM IST

RJD Nitish

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के बीच ऑल इज वेल नहीं दिख रहा है. अब सरकार में साझीदार भाजपा के नेता सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ही निशाना साधने लगे हैं. शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री के विपरीत बयान दे रहे हैं. इसी बीच राजद ने एक बार फिर नीतीश कुमार को जनता की भलाई का हवाला देते हुए साथ आने का ऑफर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: बिहार में सत्ताधारी गठबंधन के प्रमुख घटक दल भाजपा और जदयू के बीच राजनीतिक घमासान छिड़ा है. भाजपा नेताओं के निशाने पर अब सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आ गए हैं. इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर जदयू की तरफ पासा फेंका है और कहा है कि जनता की भलाई के लिए राजद के साथ (RJD offer to CM Nitish Kumar) आइए. हम मिलकर चलेंगे. आखिर और कितना बेइज्जत होना बाकी है? कुछ वक्त पहले राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा की वजह से कोई परेशानी होती है और सरकार मुसीबत में पड़ती है तो हम नीतीश कुमार की मदद के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: नेहा ने अब गाया- 'यूपी में का बा.. मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा.. किसानन के छाती पर रौंदत मोटर कार बा..'

हालांकि तब जदयू ने इसे सिरे से नकार दिया था. अब भाजपा और जदयू के बीच छिड़ी जंग को लेकर बिहार की सियासत में हलचल मची है. बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को लेकर ना सिर्फ भाजपा बल्कि तमाम दल एकजुट हो गए हैं. वे सभी नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. इन सब के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साथ आने का न्योता दिया है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD state spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि आखिर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कितना बेइज्जत होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता नीतीश कुमार को सीएम हाउस से बाहर करने का संकेत दे रहे हैं. बिहार की जनता की भलाई के लिए अब उन्हें राजद के साथ आने का फैसला करना चाहिए.

देखें विशेष रिपोर्ट

ईटीवी भारत ने उनसे सवाल किया कि राजद का यह बयान तो पहले भी आ चुका है. इस पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि फैसला जदयू को करना है. उन्होंने कहा कि हम पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता हैं और पार्टी की तरफ से नीतीश कुमार को कह रहे हैं कि आप आइए क्योंकि भाजपा के साथ जो सरकार चल रही है, उससे जनता का कोई काम नहीं हो रहा. बिहार में तमाम कामकाज रुके पड़े हैं. बिहार में पिछले दो-तीन दिनों में जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बार यह 13 लोगों की मौत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में हुई है.

इसे लेकर नीतीश कुमार सीधे निशाने पर हैं. बिहार की तमाम पार्टियां नीतीश कुमार से शराब बंदी कानून की समीक्षा की मांग कर रही हैं. भाजपा ने तो नीतीश कुमार को सीधे-सीधे निशाने पर ले लिया है और कहा है कि लोगों की जान जा रही है. मुख्यमंत्री को अपनी जिद्द छोड़नी चाहिए. अब देखना है कि बिहार की सियासत किस करवट बैठती है क्योंकि भाजपा और जदयू के बीच की जुबानी जंग बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें: मॉडल मोना राय हत्याकांड: पुलिस आज करेगी बिल्डर की फरार पत्नी शारदा देवी के घर की कुर्की जब्ती

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.