ETV Bharat / state

लोगों ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन, अपराधी को पकड़ने के लिए दिया 3 दिनों का अल्टीमेटम

author img

By

Published : Aug 25, 2019, 9:58 PM IST

लोगों ने पुलिस को जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ने का 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया. इस मामले में डुमरांव के एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन इसमें लोगों को भी पुलिस का सहयोग करना होगा.

प्रशासन का फूंका पुतला

बक्सर: जिले में कुछ दिनों पहले एक रिटायर्ड फौजी के बेटे का अपहरण कर लिया गया था, जिसका शनिवार को शव बरामद हुआ. इसका विरोध करते हुए रविवार को लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पुतला फूंका.

Buxar
डुमरांव थाना

पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
दरअसल, पूरा मामला जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र का है. जहां की टेक्सटाइल कॉलोनी के निवासी रिटायर्ड फौजी के बेटे आशीष का 7 अगस्त को अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद 9 अगस्त को अपराधियों ने आशीष के पिता को कॉल कर 30 लाख की फिरौती मांगी थी. वहीं, शनिवार 24 अगस्त को उसका शव डुमरांव पुलिस पदाधिकारी के आवास से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर मिला. शव पूरी तरीके से सड़ चुका था. इस घटना से लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ खासी नाराजगी है.

पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

पुलिस को दिया 3 दिनों का अल्टीमेटम
इसको लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, लोगों ने पुलिस को जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ने का 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया. इस मामले में डुमरांव के एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन इसमें लोगों को भी पुलिस का सहयोग करना होगा.

Intro:डुमरांव टेक्सटाइल कालोनी के रहने वाले रिटायर्ड फौजी पुत्र आशीष के अपहरण और बाद में हुई हत्या का विरोधअब सड़क पर भी शुरू हो गया है ।कल मिले सड़े गले शव के बाद लोगो का आक्रोश बढ़ने लगा है । स्थानीय लोगों का कहना है कि डुमरांव पुलिस की विफलता के कारण बच्चे को बचाया नही जा सका ।


Body:इसी क्रम में आज डुमरांव में सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे ।हाथो में तख्ती लिए लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे ।बक्सर पुलिस अधीक्षक का पुतला भी फूंका गया ।बाद में पुलिस प्रशासन से बातचीत के बाद 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया कि यही 3 दिन में हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन और जोरदार तरीके से किया जाएगा ।
बाइट स्थानीय नागरिक
बाइट मेल पर
वही डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि पुलिस लगी हुई है यथाशीघ्र हत्यारों की गिरफ्तारी की जाएगी ।
बाइट कृष्ण कुमार सिंह SDPO Dumarav
बाइट मेल पर रैली का विजुअल भी मेल पर है।


Conclusion:यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मामले में डुमराव पुलिस पूरी तरह विफल है ।7 अगस्त को हुए लापता के बाद 9 अगस्त को 30 लाख की फिरौती की मांग आशीष के ही मोबाइल से उसके पिता को फोन करके की गई और कल 24 अगस्त को आशीष की लाश बिल्कुल सड़ी गली अवस्था मे डुमरांव पुलिस पदाधिकारी के आवास से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर मिली । पता नहीं डुमराव पुलिस किस तरीके जांच कर रही कि इतना नजदीकी मामला होने के बावजूद भी इन्हें घटना की हवा तक नही लगी । ऐसे में डुमराव पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान तो लगता ही हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.