बक्सर: बिहार के बक्सर में खैनी को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट (Crime in Buxar) करने का मामला सामने आया है. मामला जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकठा गांव का है. यहां सोमवार को खैनी देने से मना करने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को पीटा दिया. इसको लेकर दूसरा पक्ष भी लाठी-डंडे चलाने लगे. दोनों तरफ से जमकर लाठियां भांजी. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें - VIDEO: अकेली लड़की के घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट, फिर उजाड़ दिए फूस के घर
खैनी नहीं देने पर हुई मारपीट: घटना के संबंध में पीड़ित श्यामपति चौबे ने कहा कि मैं अपना काम निपटा रहा था. तभी गांव के ही रहने वाले अरविंद चौबे उर्फ सोनू चौबे आए और मुझसे खैनी मांगने लगे. मैंने मना किया तो वे मुझसे कहासुनी करने लगे और भिड़ गए. जब मारपीट शुरू हुई तो उनकी तरफ से गोलू, परशुराम समेत कुल चार लोग आकर मुझे और मेरे भतीजे कृष्णा चौबे को मार-मार कर घायल कर दिया. इस घटना के परिजनों ने सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें - तेजप्रताप पर RJD नेता को पीटने का आरोप: पीड़ित ने कहा- 'मुझे जान का खतरा, 18 मिनट में दी 500 गाली'
दोनों पक्ष ने दर्ज कराई शिकायत: सूचना के अनुसार दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ डुमरांव थाने में शिकायत दी है. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पुलिस प्रशासन घटना पर नजर बनाए हुए है जो लोग भी कानून तोड़ने का काम करेंगे. उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में मामूली विवाद को लेकर लगातार बड़ी घटनाएं हो रही है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इस बाबत डुमरांव थानाध्यक्ष विन्देश्वरी राम ने बताया कि पुलिस एक पक्ष से तीन के खिलाफ तो दूसरे पक्ष से चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें - वार्ड सचिव चुनाव को लेकर शख्स की पीट-पीटकर हत्या, FIR के बावजूद हमलावर गिरफ्त से दूर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP