ETV Bharat / state

DM-SP ने किया साफ- सख्ती से पालन होगा लॉक डाउन

author img

By

Published : Mar 24, 2020, 8:18 AM IST

buxar
buxar

देश के कई राज्यों को लॉक डाउन कर दिया गया है. लॉक डाउन के पालन से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में काफी सहायता मिल सकती है. इसलिए लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित रूप से कराने के लिए बक्सर जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से आज कलेक्ट्रेट में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की.

बक्सर: कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे प्रदेश में लॉक डाउन लागू कर दिया गया है. इसी क्रम में जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने समाहरणालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. संयुक्त रूप से आयोजित प्रेस वार्ता में डीएम और एसपी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा.

बक्सर
बक्सर समाहरणालय

'रोजमर्रा सामानों की नहीं होगी किल्लत'
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों को लॉक डाउन कर दिया गया है. लॉक डाउन के पालन से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में काफी सहायता मिल सकती है. इसलिए लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित रूप से कराने के लिए बक्सर जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से आज कलेक्ट्रेट में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. मौके पर दोनों अधिकारियों ने बक्सर की जनता से अपील करते हुए कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है. जिले में रोजमर्रा की जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जिला प्रशासन कराएगी चिकित्सा सेवा मुहैया'
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहरवासिसों की सुविधा के लिए जिले में कोषांगों का गठन किया गया है. कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तुरंत 104 नंबर पर फोन करके चिकित्सा सेवा प्राप्त कर सकता है. पीड़ित के घर पर ही चिकित्सा सेवा जिला प्रशासन मुहैया कराएगी.

'सड़कों पर निकलने से करें परहेज'
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि अभी बक्सर में एक भी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति नहीं है. जिला प्रशासन लगातार बाहर से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर रहा है. अब तक 937 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बचाव ही एकमात्र उपाय है. ऐसे में हर व्यक्ति को जागरूक होकर जिला प्रशासन के साथ सहयोग करना चाहिए और सड़कों पर निकलने से परहेज कर इसके संक्रमण से बचना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.