ETV Bharat / state

Buxar News: शादी के महज 25 दिन के बाद दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, जमीन के अंदर से निकला शव

author img

By

Published : Jul 6, 2023, 12:43 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बक्सर में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या कर शव को दफनाने का आरोप लगया है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर: मायका रोहतास जिले में, शादी हुई बक्सर जिले में और कैमूर जिले से महिला का शव बरामद हुआ है. नवविवाहिता के इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. दरअसल बीते 11 जून को इंदु कुमारी का विवाह बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में हुआ था. अभी हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि नवविवाहिता की हत्या कर शव को छिपाने के लिए जमीन के अंदर दफन कर देने की खौफनाक घटना सामने आई है.

पढ़ें-Nalanda News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पोस्टमार्टम कराने पहुंचे ससुराल और मायके वाले आपस में भिड़े

25 दिन पहले हुई थी शादी: आरोप है कि ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज में 3 लाख रुपए और एक अपाचे बाइक की मांग कर रहे थे. दहेज नहीं मिलने के कारण दहेज लोभियों ने शादी के महज 25 दिन के अंदर ही विवाहिता की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को छुपाने के लिए कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र में जमीन के अंदर बोरे में भर कर दफना दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के रामेश्वर चौधरी की पुत्री इंदु कुमारी की शादी बीते 11 जून को बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर गांव निवासी जोखू चौहान के पुत्र दीपक चौहान से हुई थी.

कैमूर में दफन किया शव: पुलिस के चौकीदार कमलाकांत सिंह ने बताया कि शादी के बाद से ही दहेज में तीन लाख रुपए और एक अपाचे बाइक की मांग कर रहा था. दहेज नहीं मिलने पर बहू की हत्या कर शव को कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के अवति गांव के बधार में जमीन के अंदर गाड़ दिया गया था. जब मायके वालों ने राजपुर थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई और जांच की मांग की. तब पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को कैमूर जिले नुवांव थाना क्षेत्र के आवति में जमीन के अंदर करीब 5 फिट नीचे से बरामद किया गया. जिसे बाहर निकालकर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

"11 जून को बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर गांव में ये शादी हुई थी. मायके वालों ने राजपुर थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस की जांच में महिला का शव कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र में जमीन के अंदर बोरे में दफन मिला है. एक शख्स को गिरफ्तार किया है."-कमलाकांत सिंह, पुलिस चौकीदार

"11 जून को बक्सर जिले के अकबरपुर गांव में बेटी की शादी की थी. 3 लाख रुपये और अपाचे बाइक के लिए शादी के 25 दिन बाद ही हत्या कर दी है. शव को कैमूर जिले में ले जाकर दफन कर दिया था."- रामेश्वर चौधरी, मृतका के पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.