ETV Bharat / state

Buxar News: पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर, कई साथी आर्म्स लेकर फरार

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 7:54 AM IST

बक्सर में जहां पिता सड़क किनारे समोसा बेचकर घर का पालन-पोषण करता है. वहीं बेटे को पुलिस ने हथियार की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. औद्योगिक थाना क्षेत्र के रहने वाले हथियार तस्कर के कई साथी मौके से फरार होने में सफल रहे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में हथियार तस्कर गिरफ्तार
बक्सर में हथियार तस्कर गिरफ्तार

बक्सर: बिहार के बक्सर में जिले के औधोगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव से पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से कई अपराधियो के गिरोह से जुड़ा हुआ था, जिसके कारण परिवार के लोग काफी परेशान थे. कई बार समझाने बुझाने के दौरान युवक अपने परिजनों के साथ ही गाली-गलौज करने लगता था. युवक का पिता सड़क पर समोसा बेचकर घर का भरण-पोषण करता था. वहीं पुलिस को देखते ही मौके से युवक के कई साथी हथियार लेकर फरार हो गए.

पढ़ें-ट्रक में तहखाना बनाकर हो रही थी अवैध हथियार की तस्करी, 1000 लीटर शराब भी बरामद

पिता बेचता है सड़क पर समोसा: पुलिस के गिरफ्त में आए हथियार तस्कर चुनमुन प्रसाद के पिता धीरेंद्र प्रसाद वर्षो से पटना के बक्सर फॉर लेन के किनारे दलसागर गांव में ही समोसा बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार युवक के परिजनों को जब चुनमुन के अपराधियों के साथ संगत होने की जानकारी मिली तो उन्होंने उसे काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया. हालांकि युवक अपने घर वालों को ही साथ गाली-गलौज कर उन्हें चुप करा देता था.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: मामले की जानकारी देते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि औधोगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव के फील्ड में कुछ हथियार तस्कर हथियार की बिक्री करने के लिए पहुंचे हुए हैं. जिसके बाद डीआईयू प्रभारी राजेश मालाकार के नेतृत्व में एक टीम ने घेराबंदी की तो एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक ने हथियार तस्करी करने की बात स्वीकारी है. उसके द्वारा बताए गए अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गौरतलब हो कि पुलिस गिरफ्त में आए हथियार तस्कर का कई अपराधी गिरोह से तार जुड़ा हुआ है.

"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव के फील्ड में कुछ हथियार तस्कर हथियार की बिक्री करने के लिए पहुंचे हुए हैं. जिसके बाद डीआईयू प्रभारी राजेश मालाकार के नेतृत्व में एक टीम ने घेराबंदी की तो एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक ने हथियार तस्करी करने की बात स्वीकारी है. उसके द्वारा बताए गए अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.