ट्रक में तहखाना बनाकर हो रही थी अवैध हथियार की तस्करी, 1000 लीटर शराब भी बरामद

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 4:53 PM IST

लखीसराय

लखीसराय पुलिस ने छापा मारकर हथियार और शराब तस्करों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में तस्करों को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी पाई है. पुलिस इनके गिरोह के तार तलाश रही है. पढ़ें पूरी खबर-

लखीसराय: बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले में पंचायत चुनाव चल रहे हैं ऐसे में पुलिस की ये कार्रवाई शराब माफिया (Liquor Smugglers) और अवैध हथियार सप्लायर (Illegal Weapons Smugglers) पर की गई है. गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई से एक ट्रक से बड़ी मात्रा में अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद हुई है. जबकि दूसरी कार्रवाई में ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर शराब की सप्लाई की जा रही थी. पुलिस ने बताया कि छापेमारी में ट्रक से तकरीबन 1000 लीटर शराब बरामद हुई है. तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट का टीम लीडर ही निकला मास्टर माइंड.. पुलिस ने 16 लाख की लूट का किया खुलासा.. रकम बरामद

पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी की पटना STF के जरिए गोपनीय सूचना मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर हथियार लेकर सिकंदरा जमुई की ओर से लखीसराय की ओर आ रहे हैं. सूचना मिलते ही उनकी टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए जेल रोड बाइपास के पास बीती रात छापेमारी की. जिसमें वाहन को रोककर जांच की गई तो खलासी की सीट के नीचे एक चेंबर बनाकर बोरे में 18 देसी पिस्तौल (अर्धनिर्मित) रखी गई थी.

देखें रिपोर्ट.

इस मामले में पुलिस कप्तान ने बताया कि हथियार तस्करी के मामले में अंतरराज्यीय हथियार तस्कर मोहम्मद जहीर और एजाज आलम ऊर्फ भोलू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मुंगेर के रहने वाले हैं. मोहम्मद एजाज आलम का आपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस को मिला है. मुंगेर जिले के तारापुर थाना एवं कोतवाली थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज है.

वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक में बने तहखाने से 1000 लीटर शराब बंद कार्टन में जब्त की है. इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफअतार किया है. पुलिस कप्तान ने बड़ी कामयाबी पर पुलिस टीम को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.