ETV Bharat / state

Buxar Crime: बक्सर के दो सगे भाइयों की दिल्ली में हत्या, चाचा ने कहा- 'साले ने किया मर्डर'

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 1:23 PM IST

बक्सर के दो युवक की दिल्ली में हत्या कर दी गई है. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक का अपना साला है. साले ने जीजा और उसके भाई की चाकू गोदकर निर्मम हत्या की है. मामला दिल्ली के वसंत कुंज थाना क्षेत्र का है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर के दो भाइयों की दिल्ली में हत्या
बक्सर के दो भाइयों की दिल्ली में हत्या

बक्सर: बिहार के बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव के रहने वाले दो सगे भाइयों की दिल्ली में उनके रिश्तेदार ने ही चाकू गोदकर हत्या कर दी है. घटना दिल्ली के वसंत कुंज थाना इलाके में हुई है. घटना की जानकारी जैसे ही मृतकों के परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में पूरा परिवार शव को लाने के लिए दिल्ली रवाना हो गया है. घटना मामूली कहासुनी में शुरू हुई थी लेकिन देखते ही देखते अपने ही रिशेतेदार ने दो भाइयों को मौत के घाट उतार दिया गया.

पढ़ें-Buxar Crime: पिता ने की 12 वर्षीय पुत्र की हत्या, पति-पत्नी में हुआ था विवाद

बड़ा भाई बैंक में करता था नोकरी: जिले के चंद्रपुर गांव निवासी बबन यादव के पुत्र राजेश सिंह यादव और रंजन सिंह यादव दिल्ली में नौकरी करते थे. राजेश बैंक में कार्यरत थे जबकि छोटा भाई रंजन पढ़ाई के साथ किसी कंपनी में कार्य कर रहा था. पारिवारिक सूत्र बताते हैं कि राजेश ने दो शादियां की जिससे उसकी दो बेटियां है. पुत्र की चाहत में उसने दूसरी शादी चौसा के पास कुतुबपुर गांव में की थी. हालांकि ससुराल के लोग दिल्ली में ही निवास करते हैं. दूसरी पत्नी से उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है. वो दूसरी पत्नी के साथ दिल्ली में ही रहता था.

घर में चल रही थी रिंग सेरेमनी की तैयारी: कुछ दिन पहले राजेश के छोटे भाई रंजन सिंह का विवाह तय हुआ था इसके बाद गांव से 28 अगस्त को ही रिंग सेरेमनी का प्लान बना. इस कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों के लिए राजेश ने अपनी दूसरी पत्नी को दिल्ली से अपने गांव चंद्रपुरा पहुंचा दिया और खुद अपने भाई के साथ दिल्ली चला गया. दूसरी पत्नी के गांव जाने के बाद उसका भाई नाराज था. वह नहीं चाहता था कि उसकी बहन गांव में जाकर रहे. इसी बात को लेकर उसकी अपने बहनोई राजेश से फोन पर बहश हो गई.

युवक ने की बहनोई की हत्या: इस दौरान बात इतनी बढ़ी की फोन काटने के बाद राजेश और रंजन वसंत कुंज इलाके में चले गए. जहां पहले से ही राजेश की दूसरी पत्नी का भाई मौजूद था. वहां उसने अपने बहनोई एवं उसके भाई से बहस होने के बाद ताबड़तोड़ चाकुओं से कई वार कर दिए. घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग निकला. उधर घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

दिल्ली के लिए रवाना हुआ पूरा परिवार: घटना की पुष्टि करते हुए मृतक के चाचा मुन्ना यादव ने बताया कि बीती रात तकरीबन 1:00 बजे जैसे ही घर वालों को इस बात की सूचना मिली घर में कोहराम मच गया. घरवाले इस घटना पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे रहे थे. उन्होंने बताया कि वह और अन्य परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. अभी इस घटना के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है. दिल्ली पहुंचने के बाद ही ज्यादा जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

"बीती रात तकरीबन 1:00 बजे हमें सूचना मिली की मेरे दोनों भतीजे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. ये हत्या मेरे बड़े भतीजे के साले ने की है और वह मौके से फरार हो गया हैं. हालांकि इस मामले में अभी ज्या जानकारी नहीं मिली है."- मुन्ना यादव, मृतक के चाचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.