ETV Bharat / state

बक्सर में ऋण शिविर का आयोजन, स्वरोजगार के लिए बांटे 30 करोड़ रुपए

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 8:25 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Buxar News बिहार के बक्सर में स्वरोजगार शिविर का आयोजन किया गया. गुरुवार को नगर भवन बक्सर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 30 करोड़ रुपए का ऋण बांटा गया. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सरः बिहार में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर भवन बक्सर में शिविर (Loan Camp in Buxar) का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत शिविर में 30 करोड़ रुपए का ऋण दिया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत जेके वर्मा अग्रणी जिला प्रबंधक बक्सर के द्वारा किया गया. बताया कि पीएमईजीपी के कुल 32 आवेदन स्वीकृत हुए जिसमें 2.86 करोड़ की स्वीकृति हुई. मुद्रा योजना में 75 आवेदन की स्वीकृति में 3.11 करोड़ व स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत 432 खातों में कुल 21.60 करोड़ के ऋण वितरित किए गए.

यह भी पढ़ेंः Fertilizer Crisis in Araria: ठंड में घंटों लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिलती खाद, किसान परेशान

बैंकों का रहेगा सहयोगः कार्यक्रम के दौरान भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक एनके सिंह ने बक्सर जिले के सीडी रेशियो की चर्चा की. कहा कि बक्सर जिले के सीडी रेश्यो को बढ़ाने में भारतीय स्टेट बैंक आगे रहेगी. जिलाधिकारी बक्सर के द्वारा डीएलसीसी बैठक में सीडी रेशियो मिशन 50 के तहत 2023 में करने का जो निर्णय लिया गया है, इस मिशन को पूरा करने में उनका सहयोग पूरा रहेगा ऐसा

अन्य बैंक भी करें सहयोगः उद्योग केंद्र पटना के उपनिदेशक रंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि पीएमईजीपी के तहत ऋण की स्वीकृति एवं वित्तपोषण में दो बैंक बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें पंजाब नेशनल बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक शामिल है. उनके द्वारा कहा गया कि अन्य बैंकों को भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा पीएमईजीपी के लक्ष्य को पूरा करने में जिले के सभी बैंकों को सहयोग देने की आवश्यकता है.

अन्य आवेदक को भी मिलेगा ऋणः पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा 26 लक्ष्य आवेदन के विरुद्ध 58 की स्वीकृति की गई है. तथा भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा 14 लक्ष्य आवेदन के विरुद्ध 27 आवेदन की स्वीकृति की गई है. बक्सर जिले में कुल 130 पीएमईजीपी आवेदन की स्वीकृति का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. जिसके विरुद्ध आज तक कुल 118 आवेदन की स्वीकृति की जा चुकी है. जिसकी जांच कर ऋण बांटा जाएगा.

डमी चेक प्रदान किया गयाः अतिरिक्त कार्यक्रम में डमी चेक के माध्यम से दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा जीविका समूह को 21 करोड़ 60 लाख, पीएमईजीपी आवेदक को 183 लाख व मुद्रा योजना के तहत 58 लाख 50 हजार का चेक प्रदान किया गया. अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक के द्वारा अध्यक्ष महोदय उपनिदेशक उद्योग केंद्र, उप समाहर्ता बैंकिंग ,उप महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक ,क्षेत्रीय प्रबंधक आरा ,जीविका डीपीएम सभी बैंकों के प्रबंधक ग्राहक गण एवं पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम की समाप्ति की गई.

कार्यक्रम में ये रहें मौजूदः शिविर में श्री रंजन कुमार सिन्हा, उपनिदेशक उद्योग केंद्र पटना की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में उप समाहर्ता बैंकिंग श्रीमती रश्मि सिन्हा, विशिष्ट अतिथि श्री एनके सिंह, उप महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक पटना, श्री मयंक शेखर क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक आरा, जीविका डीपीएम श्री चंदन कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बक्सर एवं बक्सर जिले के बैंक के सभी प्रबंधक गण उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.