पटना में 22 और 23 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला, आ रही बड़ी-बड़ी कंपनियां

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 4:20 PM IST

सुरेंद्र राम

दीघा आईटीआई (Job Fair at Digha ITI) में रोजगार मेला लगाया जा रहा है. 22 और 23 दिसंबर को राजधानी में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें काफी संख्या में प्रशिक्षित युवाओं के पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट, रिलायंस निप्पन इंश्योरेंस, कोका कोला, वीकेसी, बाटा, रैपीडो, सामंथा माइक्रोफाइनेंस, शंकर मोटर, मारुति, SIS सिक्युरिटी जैसी बड़ी कंपनियां पहुंच रही हैं.

पटना में रोजगार मेला.

पटना : पटना-राज्य में बेरोजगार युवकों के लिए लगातार सरकार के द्वारा रोजगार के अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं. खासकर के श्रम विभाग के द्वारा प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए लगातार रोजगार मेले (rojgar mela) का आयोजन किया जा रहा है. 22 और 23 दिसंबर को राजधानी में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें काफी संख्या में प्रशिक्षित युवाओं के पहुंचने की उम्मीद है. इस रोजगार मेला में देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां पहुंच रही हैं.

इसे भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री रोजगार मेलाः पटना में पशुपतिनाथ पारस ने दिया नियुक्ति पत्र, कहा- आगे भी मिलेगा लोगों को रोजगार

दीघा आईटीआई में रोजगार मेलाः यह रोजगार मेला दीघा आईटीआई (Job Fair at Digha ITI) में लगाया जा रहा है. जिन युवाओं का कंपनी सेलेक्सन करेगी उनको मेला स्थल पर ही ऑफर लेटर दिया जाएगा. इस बाबत मंत्री ने कहा कि राज्य भर में इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. तकरीबन 40 हजार प्रशिक्षित युवकों को रोजगार दिया गया है. मंत्री ने बताया कि रोजगार मेला का समय सुबह से लेकर शाम 4:00 बजे तक रखा गया है. उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट, रिलायंस निप्पन इंश्योरेंस, कोका कोला, वीकेसी, बाटा, रैपीडो, सामंथा माइक्रोफाइनेंस, शंकर मोटर, मारुति, SIS सिक्युरिटी जैसी बड़ी कंपनियां पहुंच रही हैं.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में उद्योग मित्र रोजगार मेला, संजय जायसवाल बोले- चंपारण के युवाओं को मिलेगा लाभ

प्रशिक्षित युवाओं को रोजगारः बेरोजगार प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.मंत्री ने कहा कि जिन युवाओं को रोजगार मिलेगा उनकी सैलरी कंपनी के द्वारा तय की जाएगी. 10 हजार से लेकर के 40 हजार तक संभावित सैलरी रहेगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावे नियुक्ति पाने वाले युवाओं और युवतियों को नौकरी से नहीं हटाया जा सके, इसके लिए भी निगरानी की जाती रहेगी. अगर किसी तरह की गड़बड़ी पायी गयी तो, नियोजकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए मेला लगने से दस दिन पहले संबंधित इलाके में माइकिंग के जरिये प्रचार-प्रसार कराया जाएगा.

'नियुक्ति पाने वाले युवाओं और युवतियों को नौकरी से नहीं हटाया जा सके, इसके लिए भी निगरानी की जाती रहेगी. अगर किसी तरह की गड़बड़ी पायी गयी तो, नियोजकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी'-सुरेंद्र राम, मंत्री, श्रम संसाधन विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.