बिहार के प्रत्येक जिले में लगेगा रोजगार मेला, योग्यता के अनुसार युवाओं को मिलेगी नौकरी

author img

By

Published : Feb 27, 2022, 6:57 AM IST

Minister Jivesh Mishra

कोरोना महामारी का असर (Impact of Corona Pandemic) पूरे विश्व की अर्थव्यस्था पर पड़ा है. बेरोजगारी की समस्या इस दौरान काफी बढ़ गयी. इससे निपटने के लिए बिहार सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश की 20-30 बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी. यहां युवओं को उनकी योग्तयता के मुताबिक रोजगार मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: कोरोना महामारी पर नियंत्रण (Corona epidemic control) के लिए देश में लगे लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी की समस्या और विकट हो गयी थी. देश की अर्थव्यवस्था भी पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. अब केंद्र और राज्य सरकारें बेरोजगारी की समस्या से निपटने की तैयारी कर रही हैं. बिहार में बेरोजगारी (Unemployment in Bihar) को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. यहां राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेला की शुरुआत (Rojgar Mela in Bihar Districts) करने जा रही है.

श्रम संसाधन विभाग देश की कई बड़ी कंपनियों के साथ-साथ विदेशी कंपनियों से भी बातचीत कर रही है. बातचीत लगभग पूरी हो गई है. अगले महीने होली के बाद बिहार के तमाम जिला मुख्यालयों में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. इसके जरिये बिहार सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के प्रयास में जुटी है. रोजगार मेले का लाभ बिहार के तमाम बेरोजगार युवाओं को मिलेगा. उन लोगों को कंपनी योग्यता के अनुसार रोजगार देगी. आवश्कतानुसार बेरोजगार युवक और युवतियों को यह मौका मिलेगा कि अपने पसंद का रोजगार चुन सकें.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानमंडल सत्र: बोले आरजेडी MLC- '19 लाख लोगों के रोजगार के वादे पर विवेचना करे सरकार'

रोजगार मेले के जरिये बेरोजगार युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाएगा. बिहार रोजगार मेला का लाभ राज्य के हर शिक्षित बेरोजगार युवा उठा सकते हैं. बिहार रोजगार मेला प्रदेश के सभी जिलों में लगाया जाएगा. विभाग की ओर से अभी तिथि की घोषणा नहीं की गई है. होली के बाद इसकी घोषणा कर दी जाएगी. विभाग का यह मानना है कि बड़े पैमाने पर बिहार के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार का लाभ मिलने वाला है.

देखें वीडियो

बिहार के श्रम संसाधन विभाग मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jivesh Mishra) ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि विभाग अपने स्तर से बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में कार्य कर रहा है. उन्हीं में से एक है रोजगार मेला. इससे काफी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा. लगभग 20 से 25 हजार युवाओं को इसका लाभ मिलेगा. उन्हें अच्छी कंपनियों से जुड़ने का मौका मिलेगा. मंत्री का मानना है कि 19 लाख रोजगार मुहैया कराने का सरकार का जो वादा है, उसमें रोजगार मेला काफी अहम साबित होगा.

ये भी पढ़ें: बिहार में रोजगार के लिए भटक रहे युवा, लेकिन Dial 112 के लिए सेना के ड्राइवरों की ली जाएगी सेवा

साथ ही साथ मंत्री ने यह भी कहा कि जो भी कंपनी बिहार में रोजगार मेला लगाएगी, उसके साथ विभाग द्वारा हर मुद्दे पर बातचीत होगी. इससे बिहार के युवा जिस कंपनी में काम करेंगे, अगर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी होती है तो कंपनी उसकी जिम्मेवारी लेगी. लगभग 20 से 30 बड़ी-बड़ी कंपनियां रोजगार मेले में हिस्सा लेंगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.