ETV Bharat / state

बक्सर में 22000 लीटर शराब को किया गया नष्ट, 7 करोड़ से अधिक थी कीमत

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 6:07 PM IST

Liquor Destroyed In Buxar : बिहार में शराबबंदी लागू है. सरकार और प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी शराब के सेवन, तस्करी और खरीद-बिक्री पर रोक नहीं लग पा रहा है. इसी का नतीजा है कि उत्पाद विभाग और पुलिस की ओर से लगातार जांच अभियान में शराब जब्त की जाती है और बड़े पैमाने पर विनष्टिकरण भी होता है. इसी कड़ी में बक्सर में 22 हजार लीटर शराब नष्ट की गई. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में शराब नष्ट
बक्सर में शराब नष्ट

बक्सर में शराब विनष्टिकरण

बक्सर : बिहार के बक्सर में जब्त शराब को बड़े पैमाने पर नष्ट किया गया. जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को उत्पाद विभाग और पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब को नष्ट किया गया. जब से बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुआ है, तब से यह विवादों में रहा है. शराबबंदी लागू होने के बाद प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों की जहरीली शराब से मौत भी हो चुकी है. सरकार की लाख कोशिश के बाद शराबबंदी पूरी तरह लागू नहीं हो पा रही है.

7.5 करोड़ रुपये की शराब हुई थी जब्त : पुलिस और उत्पाद विभाग की कोशिश से अकेले बक्सर जिला में करोड़ों रुपये की शराब जब्त की गई थी. गुरुवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में बक्सर अनुमंडल और उत्पाद थाना अंतर्गत विभिन्न कांडों में जब्त लगभग 22000 लीटर शराब, जिसका बाजार मूल्य लगभग 7.5 करोड़ से अधिक है, का विनष्टिकरण बाजार समिति के प्रांगण में कराया गया.

22 हजार लीटर शराब नष्ट : उत्पाद विभाग और विभिन्न थानों के द्वारा जब्त की गई लगभग 22000 लीटर शराब में उत्पाद विभाग से 16800 लीटर शराब और बक्सर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न थानों से संबंधित विभिन्न कांडों में जब्त कुल लगभग 5200 लीटर शराब का विनष्टिकरण किया गया. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर, उत्पाद अधीक्षक बक्सर, अंचलाधिकारी बक्सर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

वीर कुंवर सिंह सेतु पर होगी सघन चेकिंग : मौके पर मौजूद डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि आज 22000 लीटर शराब को नष्ट किया जा रहा है. इसमें से लगभग 16 हजार लीटर की जब्ती उत्पाद विभाग द्वारा की गई है और 6 हजार लीटर पुलिस ने जब्त किया था. यह निश्चित रूप से जिला प्रशासन के लिए बड़ी उपलब्धि है. इसका उद्देश्य यही है कि इस धंधे में जो भी लिप्त हैं, उनतक कड़ा संदेश जाए. इससे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी. सेतु से जितने भी भारी कमर्शियल वाहन जा रहे हैं. उसकी सघन जांच की जाए.

"वीर कुंवर सिंह सेतु पर आवागमन चालू हुआ है और भारी वाहन भी वहां से जा रहे हैं. इसी का कुछ लाभ शराब माफिया भी उठा रहे है और शराब तस्करी की कोशिश में लगे हैं. फिर भी हमलोग सख्ती बरत रहे हैं और जब्त शराब को विनष्ट कर एक स्ट्रांग मैसेज दिया जा रहा है. वाहनों की जांच में स्कैनर का उपयोग किया जा रहा है."- अंशुल अग्रवाल, डीएम, बक्सर

ये भी पढ़ें : Buxar news: डीएम की देखरेख में केंद्रीय कारा परिसर में नष्ट की गयी 10 लाख की जब्त शराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.