ETV Bharat / state

औरंगाबादः नक्सलियों के मांद में पहुंची CRPF, भारी मात्रा में हथियार समेत कई सामान बरामद

author img

By

Published : Jun 25, 2022, 8:29 AM IST

भारी मात्रा में हथियार समेत कई सामान बरामद
भारी मात्रा में हथियार समेत कई सामान बरामद

औरंगाबाद के लंगुराही-पचरुखिया जंगल में नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानों पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस (Police Recovered Naxali Weapons) ने अचानक धावा बोल दिया. इस जंगल से बड़ी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और सामान बरामद किए गए.

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों की कमर तोड़ने में जिला पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है. मदनपुर थाना क्षेत्र (Madanpur Police Station) के लंगुराही-पछरुखिया जंगल में सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन ने नक्सलियों (Raids On Many Places Of Naxalites In Aurangabad) के कई ठिकानों पर छापेमारी की. जहां से भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और सामान बरामद किए गए. हालांकि इस दौरान पुलिस की भनक लगते ही नक्सली मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंः माओवादी शीर्ष नेताओं ने संदीप को खत्म करने का जारी किया था फरमान, ईडी के खुलासे के बाद बढ़ा था मतभेद

सुरक्षाबलों पर हमले की थी तैयारीः पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र और कोबरा बटालियन 205 के कमांडेंट कैलाश ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मदनपुर थाना अंतर्गत लंगुराही-पछरुखिया जंगल में नक्सलियों के कई ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और सामान बरामद किया गया है. इस कार्रवाई में नक्सलियों को बहुत बड़ा झटका लगा है. नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन इस रेड के दौरान उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया गया. पुलिस के आने की भनक लगते ही वो लोग वहां से भाग निकले.

"मदनपुर थाना के जंगल क्षेत्र में तरी, लंगुराठी, पचरूखिया में निर्माणाधीन कैम्प पर भी नक्सलियों द्वारा बाधा डालने से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस अभियान के बाद भी नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आगे भी ऑपरेशन जारी रहेगा"- कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी

भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार बरामदः एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान नक्सलियों के ठिकानों से 01 एसएलआर, 257 राउंड गोली, 01 बोल्ट एक्शन राइफल, 03 एसएलआर मैगजीन, बोल्ट एक्शन मैगजीन 01, 01 पिस्टल, 01 देसी बंदूक, 02 एमुनेशन पाउच, दवा, नक्सल सामग्री, एक प्रेशर आइइडी, तीन कमांड सिरीज आइइडी, इलेक्ट्रिक वायर समेत अन्य सामाग्री बरामद की गई है, जो पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.