पटना में CRPF बस ने बाइक सवार को कुचला.. मौके पर मौत, नाराज लोगों ने गाड़ी को किया आग के हवाले

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 8:21 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 10:07 PM IST

CRPF बस ने बाइक सवार युवक को कुचला

राजधानी पटना में (Road Accident in Patna) सीआरपीएफ जवान से भरे बस ने बाइक सवार दो युवक को रौंद दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. दूसरे युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से नाराज लोगों ने सीआरपीएफ बस में आग लगा दी. पढ़ें पूरी खबर..

पटना (सिटी): राजधानी पटना में सड़क हादसे में एक युवक की मौत (Youth Died in Road Accident in Patna) हो गई. बाईपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजावा स्थित महिंद्रा शो रूम एनएच-30 के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों को सीआरपीएफ बस ने कुचला दिया. इस घटना से गुस्साए लोगों ने सीआरपीएफ बस में आग लगा कर हंगामा करने लगे. बस में आग लगा देख सभी सीआरपीएफ जवान मौके से भाग निकले. मृत युवकों की पहचान दीदारगंज के रिकाबगंज निवासी रोहित और सुनील के रूप में हुई है. रोहित अपने मौसरे भाई सुनील की शादी का कार्ड देने दानापुर गया था. कार्ड देकर अपने घर लौट रहा था, तभी यह दर्दनाक घटना घट गई.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Purnea: बहन से मिलकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दोस्त की हालत नाजुक

हत्या से नाराज लोगों ने CRPF बस में लगाई आग: घटना से नाराज लोगों के बस में आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, तो लोगों ने उनपर पथराव कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी लाठिया भांजी. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस हवाई फायरिंग भी की है, लेकिन पुलिस गोली चलाने की बात से इनकार कर रही है. इस दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पटना में तेज रफ्तार का कहर: गौरतलब है कि कि पटना में सड़क हादसे (Road Accident in Patna) के मामलों में दिनों दिन इजाफा होता जा रहा है. रोजाना कहीं ना कहीं तेज रफ्तार का शिकार लोग हो रहे हैं. कई लोगों की मौत हो जा रही है तो कई गंभीर रूप से जख्मी हो रहे हैं. आए दिन अनियंत्रित तेज रफ्तार गाड़ी हादसे का शिकार हो रही है और वाहन चालक के साथ-साथ लोग भी असमय मौत के मुंह में जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ऑन ड्यूटी नगर निगम कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, विरोध में जमकर हंगामा

ये भी पढ़ें- पिकअप वैन ने साइकिल सवार 15 वर्षीय लड़की को मारी टक्कर, मौत के बाद सड़क जामकर हंगामा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Apr 3, 2022, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.