ETV Bharat / state

औरंगाबाद में अंकोरहा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर प्रदर्शन, मांग नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 8:57 PM IST

औरंगाबाद में अंकोरहा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने के लिए प्रदर्शन किया (Protest in Ankorha railway station in Aurangabad) गया. राजद विधायक विजय कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रेल ट्रैक को जाम कर अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.

ट्रेनों की ठहराव को लेकर प्रदर्शन
ट्रेनों की ठहराव को लेकर प्रदर्शन

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में ट्रेनों के ठहराव को लेकर प्रदर्शन (Protest Regarding stoppage of trains in Aurangabad) किया गया. अंकोरहा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर नबीनगर से राजद विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह (RJD MLA Vijay Kumar) के साथ हजारों ग्रामीणों ने रेल ट्रैक को जाम कर दिया. लोग ट्रैक पर ही धरने पर बैठ गए.

ये भी पढ़ें- 'कोरोना में सब टनाटन है, यहां कुछो नहीं है..' वैशाली में बिना मास्क के घूम रहे लोगों की अजीबो-गरीब दलील

दरअसल, अंकोरहा रेलवे स्टेशन पर सिंगरौली पटना पलामू एक्सप्रेस, वाराणसी रांची अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस, सासाराम रांची एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. औरंगाबाद जिले के राजद विधायक विजय कुमार सिंह ने कहा कि कि पूर्व में इस रास्ते होकर गुजरनेवाली ट्रेनों का ठहराव हुआ करता था.

रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर प्रदर्शन

'फिलहाल इन ट्रेनों के ठहराव को रेलवे ने बंद कर दिया है. इससे इलाके की एक बड़ी आबादी को कहीं भी आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.' - विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह, राजद विधायक

डब्लू सिंह ने बाद में रेलवे अधिकारीयों के आश्वासन के बाद धरना को समाप्त कर दिया. उन्होंने कहा कि 15 दिनों का समय मांगा गया है. यदि 15 दिनों के भीतर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित नहीं होता है तो 22 जनवरी को, एक बार फिर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- हर नए दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना, पटना में जनवरी में ही आने लगे मार्च-अप्रैल जैसे आंकड़े

ये भी पढ़ें- नालंदा में सड़क हादसा, दो की मौत, 6 घायल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.