ETV Bharat / state

पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा अनावरण में टूटा दलों का बंधन, राजपूत नेताओं ने एक साथ बुलंद की आवाज

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 19, 2024, 7:15 AM IST

Updated : Jan 19, 2024, 8:02 AM IST

औरंगाबाद में पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा अनावरण में राजपूत नेताओं का महाजुटान
औरंगाबाद में पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा अनावरण में राजपूत नेताओं का महाजुटान

Aurangabad News: औरंगाबाद में पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा अनावरण में राजपूत नेताओं का महाजुटान हुआ. इसमें सभी दलों के नेता ने एक साथ मंच साझा कर अपने पूर्वजों को लेकर आवाज बुलंद की. पढ़ें पूरी खबर.

औरंगाबाद में पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में आनंद मोहन

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस मौके पर दिग्गज राजपूत नेताओं का जुटान हुआ. एक ओर भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह मंच पर विराजमान थे तो वहीं पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के पूर्व सांसद निखिल कुमार, राजद विधायक डब्ल्यू सिंह, कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह के साथ पूर्व सांसद आनंद मोहन ने भी मौजूद थे.

'परिवारवाद का आरोप गलत' -आनंद मोहन: सभी नेताओं ने मंच साझा किया और मंच से विरोधियों को जमकर ललकारा. इस दौरान उन्होंने सांसद सुशील कुमार के घर जाने की इच्छा जतायी. जिसे सुशील सिंह ने भी स्वीकार कर लिया. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनपर परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं, यह गलत है.

औरंगाबाद में पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा अनावरण में राजपूत नेताओं का महाजुटान
औरंगाबाद में पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा अनावरण में राजपूत नेताओं का महाजुटान

"परिवारवाद पर नहीं बल्कि संघर्ष की राह पर चल रहे हैं. परिवारवाद में लोग अपने अयोग्य संतान को भी सत्ता थोप देते हैं. आज देश और राज्य में इसके कई उदाहरण हैं. हम अन्याय के खिलाफ लड़ने के अपने परिवार की पुरानी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. दादा अंग्रेजों के खिलाफ लड़े थे और उनका पूरा परिवार उस परंपरा को आगे बढ़ा रहा है."- आनंद मोहन, पूर्व सांसद

महापुरुषों ने दिया बलिदानः आनंद मोहन ने कहा कि ने कहा कि देश के लिए कई महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया. उदय सिंह, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, वीर कुंवर सिंह समेत कई योद्धाओं ने बलिदान दिया. मेरे दादा अंग्रेजों से लड़े, पिता ने लड़ाई जारी रखी, इसके बाद हम न्याय के लिए लड़ते रहे.

औरंगाबाद में पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा अनावरण में राजपूत नेताओं का महाजुटान
औरंगाबाद में पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा अनावरण में राजपूत नेताओं का महाजुटान

शेर सिंह भी कार्यक्रम में शामिलः मूर्ति के अनावरण से पहले आचार्य धनंजय जयपुरी और श्रीराम पांडेय ने पूजा-अर्चना की. पूर्व सांसद आनंद मोहन के अलावे वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, कथित तौर पर अफगानिस्तान से पृथ्वीराज चौहान की अस्थि कलश भारत लाने वाले राजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा भी मौजूद थे.

'पूर्वजों की विरासत को संजोना है': समारोह को संबोधित करते हुए शेर सिंह राणा ने कहा कि "प्रतिमा स्थापित करना हमारी संस्कृति का धरोहर है. पृथ्वीराज चौहान स्वाभिमान के प्रतीक हैं." सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि "प्रतिमा अनावरण के माध्यम से हम पूर्वजों के ऋण उतारते हैं. इतिहासकारों ने पृथ्वीराज के साथ अन्याय जरूर किया है. लेकिन उसे दरकिनार करते हुए हमें अपने पूर्वजों की विरासत को संजोना है."

औरंगाबाद में पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा अनावरण में राजपूत नेताओं का महाजुटान
औरंगाबाद में पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा अनावरण में राजपूत नेताओं का महाजुटान

'पटना में पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापित होगी': जदयू के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पटना में पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा कि महापुरुषों की प्रतिमा हमें विरासत से परिचय कराती है. इस दौरान जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रंजीत सिंह, को ऑपरेटिव चेयरमैन संतोष कुमार सिंह, शालिकग्राम सिंह समेत सैंकडों लोग मौजूद थे.

जिला मुख्यालय के ब्लॉक मोड़ के पास पृथ्वीराज चौहान और कवि चंदवर दाई की प्रतिमा का अनावरण किया गया. राजद, भाजपा, कांग्रेस, जदयू समेत सभी दलों के छोटे-बड़े राजपूत नेता कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे.

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार से मिले आनंद मोहन, पत्नी लवली आनंद के साथ पहुंचे CM आवास, क्या JDU में होंगे शामिल?

Last Updated :Jan 19, 2024, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.