ETV Bharat / state

आरा में बर्थडे पार्टी के दौरान प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, मौके से शराब की बोतल बरामद

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 9:26 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 10:04 AM IST

Property dealer murdered in Arrah
Property dealer murdered in Arrah

बिहार के आरा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या (Property dealer murdered in Arrah) कर दी गई है. पुलिस को मौके से शराब की बोतल और नशीली चीजें मिली हैं. बताया जा रहा है कि बर्थडे पार्टी के दौरान उसे गोली मारी गई है.

आरा: बिहार के आरा में दशहरे की रात बर्थडे पार्टी के दौरान प्रॉपर्टी डीलर की हत्या (Property dealer shot dead during birthday party) कर दी गई. हथियार बंद बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या की है. घटनास्थल से शराब की खाली बोतल और मटन के साथ खाने-पीने की अन्य चीजें भी मिलीं है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां पहले शराब और कबाब की कॉकटेल पार्टी हुई और फिर हथियार से लैस बदमाशों ने बड़े ही चालाकी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है. मामला नगर थाना क्षेत्र के शिवपुर मोहल्ले का है.

ये भी पढ़ें: बक्सर में बदमाशों ने पूर्व मुखिया को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

बर्थडे पार्टी के दौरान प्रॉपर्टी डीलर की हत्या: मृतक की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी शिव बालक राम के 38 वर्षीय पुत्र जितेंद्र सिंह उर्फ केबी बताया जा रहा है. जिसका पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है. वह प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करता था. बताया जा रहा है कि जितेंद्र सिंह उर्फ केबी दशहरा की रात अपने दोस्तों के साथ शिवपुर मोहल्ले में बर्थडे पार्टी मना रहा था. इसी बीच हथियार से लैस बदमाशों ने उसे गोली मार दी.

तहकीकात में जुटी पुलिस: वहीं मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आरा सदर के एएसपी हिमांशु कुमार और नगर थानाध्यक्ष अनील कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा गया है. साथ ही पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है. एएसपी ने कहा कि पुलिस फिलहाल पूरे मामले की सघनता से जांच कर रही है. जल्द ही इस इस कांड में शामिल अपराधियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"क्राइम सीन में देखा गया कि ये लोग पार्टी कर रहे थे, तभी गोली मारी गई है. प्रथम दृष्टया में इनको गन शॉट इजरी है. कुछ खोखे भी बरामद हुए हैं. पोस्टमोर्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि गोली मारने से पहले स्ट्रगल हुआ था कि नहीं, लड़ाई हुई थी कि नहीं"- हिमांशु कुमार, एएसपी, आरा सदर

हत्या से आरा में हड़कंप: उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के साथ उसके जानने वाले और भाकपा माले के कई नेता भी पहुंचे. भाकपा माले के नगर सचिव दिलराज प्रितम ने पुलिस से घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी पर मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है. दशहरा की रौनक के बीच शहर में हत्या की इस बड़ी वारदात से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में बीड़ी नहीं देने पर युवक को मारा चाकू, आरोपी को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

Last Updated :Oct 6, 2022, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.