ETV Bharat / state

तलाक मामले में पवन सिंह ने कोर्ट में दी गवाही, पत्नी पर लगाया संगीन आरोप

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 8:00 PM IST

भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के मामले में गवाही के लिए आरा के फैमिली कोर्ट पहुंचे हुए थे. 13 दिसंबर को इनकी गवाही तय थी. पवन सिंह ने तलाक मामले में अपनी गवाही दी. अब अगली तारीख को उनकी पत्नी की गवाही होगी. पढ़ें पूरी खबर..

कोर्ट परिसर में पवन सिंह
कोर्ट परिसर में पवन सिंह

वकीलों का बयान

भोजपुर : भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह बुधवार को अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक की अर्जी मामले में पेश होने के लिए आरा सिविल कोर्ट स्थित फैमिली कोर्ट पहुंचे. इस दौरान फैमिली कोर्ट की जज श्वेता सिंह के समक्ष पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक मामले में गवाही दी. कोर्ट रूम के अंदर करीब एक घंटे तक पवन सिंह ने अपने अधिवक्ता सुदामा सिंह के साथ अपना पक्ष रखा. पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए.

फैमिली कोर्ट में घंटों चली गवाही : फैमिली कोर्ट में घंटों गवाही के बाद निकले पवन सिंह से जब मीडिया कर्मियों ने तलाक मामले में जानने की कोशिश की, तो वह हर बार कि तरह इस बार भी कैमरे के सामने हाथ जोड़कर चुप्पी साध निकल गए. कंपंसेशन और सेटलमेंट की बात पर पवन सिंह के अधिवक्ता सुदामा सिंह ने कहा कि अब यह मामला पुराना हो गया. अब सीधे गवाही के बाद फैसला सुनाया जाएगा.

"आज कोर्ट में गवाही थी. जहां हमारे पक्ष से तलाक के लिए दी गई अर्जी में पवन सिंह ने अपनी गवाही दी है. अब आगे उनकी पत्नी ज्योति सिंह की गवाही होनी है. इसके बाद कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी." - सुदामा सिंह, पवन सिंह के वकील

आरा कोर्ट परिसर में पवन सिंह
आरा कोर्ट परिसर में पवन सिंह

नहीं होगा सेटलमेंट : इधर ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय का कहना है कि "आज तलाक मामले में पवन सिंह की गवाही हुई. इसके बाद मेरे पक्ष यानी ज्योति सिंह अपनी गवाही देंगी. इसके बाद कोर्ट जो फैसला सुनाएगी वो मान्य होगा." पवन सिंह से सेटलमेंट की बात पर अधिवक्ता विष्णु धर पांडेय ने कहा कि हमारी क्लाइंट ज्योति सिंह ने उस मामले को खारिज कर दिया. इसकी वजह से काउंसिलिंग की बात फेल हो गई. अब कोर्ट के हाथ में फैसला है.

तीन बार पवन सिंह की हो चुकी है पेशी : पावर स्टार पवन सिंह तीसरी बार कोर्ट में पेश हुए है. पिछली बार इस मामले में 28 अप्रैल और 26 मई, फिर 27 सितंबर के बाद आज 13 दिसंबर को कोर्ट ने पवन सिंह को हाजिर होने के लिए आदेश दिया था. वहीं ऐसा माना जा रहा था कि कोर्ट में आज तलाक के अर्जी मामले में फैसला भी हो सकता है, लेकिन पवन सिंह की गवाही के बाद कोर्ट ने उन्हें जाने की इजाजत दे दी. हालांकि, आज कोर्ट में सिर्फ पवन सिंह की पेशी हुई, जबकि उनकी पत्नी ज्योति सिंह की गवाही अगली तारीख पर होने की बात कही जा रही है.

कोर्ट की सीढ़ियों पर चढ़ते पवन सिंह
कोर्ट की सीढ़ियों पर चढ़ते पवन सिंह

भारी संख्या में फैंस पहुंच गए कोर्ट परिसर : आज दोपहर करीब ढाई बजे पवन सिंह आरा सिविल कोर्ट स्थित फैमिली कोर्ट में पहुंचे. पवन सिंह के साथ उनके कई समर्थक मौजूद रहे. इधर पवन सिंह के कोर्ट में पेशी होने की खबर जैसे ही उनके फैन्स को मिली पवन सिंह के फैन भारी संख्या में कोर्ट परिसर पहुंच गए. पवन सिंह को देखने के लिए कोर्ट में और बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी. इसके बाद सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित करते हुए पवन सिंह को पेशी के बाद कोर्ट परिसर से रवाना किया.

पवन सिंह ने ज्योति सिंह से की है दूसरी शादी : मालूम हो कि पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की है. 2018 में यूपी के बलिया की रहने वाली ज्योति से उनकी शादी हुई थी. पहली पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. अभी ज्‍योति सिंह बीते कई महीने से अपने मायके में रह रही हैं. पवन सिंह अपने पैतृक गांव आरा के जोकहरी से बारात लेकर गए थे. अब रिश्तों में खटास के बाद बात कोर्ट तक पहुंच गई है.आज इस मामले पर पवन सिंह की गवाही हुई है. इसके बाद ज्योति सिंह भी अपना गवाही देंगी और उसके बाद फैसला सुनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Pawan Singh Divorce: पवन सिंह लेंगे तलाक, पत्नी का आरोप- 2 बार कराया अबॉर्शन

ये भी पढ़ें : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने दी तलाक की अर्जी, ज्योति पहुंचीं आरा फैमिली कोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.