ETV Bharat / state

भोजपुर: तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी में पांच आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:59 AM IST

जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अलग-अलग जगहों से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अपराधी भागने में सफल रहा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

bhojpur
तीन अलग-अलग काण्डो में पांच आरोपी गिरफ्तार

भोजपुर(बड़हरा): स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग गांव से देसी और विदेशी शराब बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, एक शराब कारोबारी भागने में सफल रहा.

ये भी पढ़ें...रूपेश हत्याकांड से गरमाई सियासत, तेजस्वी बोले- बिहार पुलिस बकरा खोज रही है?

288 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
सोमवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी के दौरान सेमरिया मोड़ से बाइक सवार दो युवकों को शराब के साथ गिरफ्तार किया. इस दौरान एक शराब कारोबारी भागने में सफल रहा. जबकि पुलिस ने एक शराब कारोबारी को 288 बोतल विदेशी शराब और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें..शराब तस्करी के मामले में महिला समेत दो गिरफ्तार

20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार
वहींं, दूसरी ओर बड़हरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बबुरा पासी टोली में छापेमारी कर 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ सीनोद चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

चोरी के मामले में दो चोर गिरफ्तार
वहीं, खुशी ज्वेलर्स और बर्तन भंडार में चोरी के मामले में दो चोरों को बड़हरा थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी झूलन सिंह और देवरथ निवासी गोविंदा प्रताप सिंह उर्फ बंगाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.