ETV Bharat / state

Ara Junction Railway Protest: मजिस्ट्रेट के फर्द बयान पर चार नामजद सहित 700 अज्ञात लोगों पर FIR

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 8:15 AM IST

Students Protest in Ara Junction
Students Protest in Ara Junction

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी ( Students Protest Against NTPC Results ) और ग्रुप डी की परीक्षा का पैटर्न बदलने से नाराज छात्रों का आंदोलन अब भी जारी है. रेलवे बोर्ड की ओर से रिजल्ट और परीक्षा तत्काल स्थगित कर दी गयी है. वहीं बीते दिनों आरा रेलवे स्टेशन (Arrah Railway Station) पर तोड़फोड़ मामले में चार नामजद सहित 700 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

भोजपुर: आरा रेलवे स्टेशन पर पथराव, आगजनी, तोड़फोड़ के मामले (Students Protest in Ara Junction) में आरपीएफ और जीआरपी थाने में पांच नामजद और 700 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. पहले दिन सोमवार को आरपीएफ थाने में 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वहीं मंगलवार को जीआरपी में चार नामजद सहित पांच सौ अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेशन पर हंगामा कर रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार युवकों की पहचान अगिआंव थाना क्षेत्र के केवटिया गांव के रहने वाले विनोद कुमार पंडित के पुत्र अरुण कुमार, प्रेम कुमार पंडित के पुत्र विष्णू शंकर, विनोद कुमार पंडित के पुत्र वरुण कुमार, प्रमोद कुमार पंडित के पुत्र रवि शंकर कुमार के रूप में हुई है. इन लोगों को ट्रेन जलाने और तोड़-फोड़ करने सहित सुसंगत धाराओं में नामजद किया गया है. सभी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. आरपीएफ ने एक आरोपी आशुतोष कुमार को गिरफ्तार किया है. बेल बांड भरने के बाद उसे छोड़ दिया गया. इस कांड में शामिल आरोपियों की पहचान के करने के लिए वीडियो फुटेज खंगाला जा रहा है. वीडियो फुटेज से पहचान करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में पुलिस शहर के विभिन्न मोहल्ला छापेमारी कर रही है.

देखें वीडियो

छापेमारी दल ने नवादा थाना, टाउन थाना, मुफस्सिल थाना, उदवंतनगर थाना ने शहर के अनाइठ, कनकपुरी, जगदेवनगर, बाजार समिति, न्यू पुलिस लाइन, महावीर टोला, जैन कालेज के पीछे, कतीरा, पकड़ी और लॉज में छापेमारी की. इस अभियान में पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया. आरोपियों को नवादा थाना, टाउन थाना, बड़हरा और मुफस्सिल थाना में रखा गया था. पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी का सत्यापन करने के बाद बेल बांड भरने के बाद सबको छोड़ दिया है.

सोमवार और मंगलवार को रेलवे के ग्रुप डी की बहाली में एनटीपीसी नोटिफिकेशन को लेकर अभ्यर्थियों ने आरा रेलवे स्टेशन के ट्रक पर बैठकर प्रर्दशन किया था. इस दौरान बच्चों ने अभ्यर्थियों ने मालगाड़ी के इंजन को तोड़फोड़ कर ड्राइवर की पिटाई कर दिया था. इसके साथ ही आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग और बोगी में लगा दिया गया था. जिससे रेलवे को भारी संपत्ति का नुकसान हुआ था. पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे. इस घटना में कुल छह लोग जख्मी हुए थे. जिसमें पुलिस और आम लोग मौजूद हैं.

आरा जंक्शन पर लगातार दो दिनों के बवाल के बाद तीसरे व चौथे दिन ट्रेनें नियमित रहीं. हालांकि रेलवे स्टेशन पर उत्पात मचाने के बाद आरा जंक्शन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसको लेकर आरा जंक्शन पर गुरुवार को बड़ी संख्या में स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. स्टेशन के बाहर और भीतर पुलिस और अफसर नजर बनाए हुए हैं. पूरा स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील है. इसके साथ ही स्टेशन से सटे इलाके में पुलिस गश्ती करती रही. ताकि कोई भी उपद्रव स्टेशन पर उत्पात मचा सकें.

"प्राथमिकी में सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने, ट्रेन में आग लगाने, परिचालन बाधित करने, पुलिस पर पथराव की बातें दर्ज करायी गयी है. वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवी मचाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. शहर में छापेमारी अभियान जारी है. जिन्होंने रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी." - हिमांशु, एएसपी

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी और ग्रुप डी की परीक्षा का पैटर्न बदलने से नाराज छात्रों का आंदोलन अब भी जारी है. रेलवे बोर्ड की ओर से रिजल्ट और परीक्षा तत्काल स्थगित कर दी गयी है. इसके बावजूद कई छात्र संगठनों और राजनीतिक दलों ने शुक्रवार 28 जनवरी को बिहार बंद की घोषणा की है. इसका बिहार महागठबंधन के तमाम घटक दल जहां छात्रों के समर्थन में उतर रहे हैं, वहीं जन अधिकार पार्टी के तमाम विंग भी छात्रों की आवाज को बुलंद कर रहे हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अहिंसक तरीके से बंद करने का आह्वान किया है. बिहार बंद की घोषणा को लेकर बिहार प्रशासन पूरी तरह से सजग है.

"बिहार बंदी को लेकर आरा के शहर में विशेष सुरक्षा बलों का इंतजाम किया गया है. शहर के हरेक चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा आरा रेलवे स्टेशन, कोइलवर रेलवे स्टेशन, कारीसाथ, पीरो, गड़हनी सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस जवान मौजूद रहेंगे. शहर में किसी प्रकार की अव्यवस्था होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी." - विनय तिवारी, पुलिस अधीक्षक

यह भी पढ़ें - RRB NTPC Result : धांधली से उग्र हुए छात्र, गया जंक्शन पर ट्रेन की बोगी में लगाई आग

यह भी पढ़ें - RRB NTPC RESULT: रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने आज फिर रोक दी है रेल की रफ्तार, बिहार शरीफ में रेलवे ट्रैक किया जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.