ETV Bharat / state

आरा में महज 500 रुपये के विवाद में युवक की आंखें निकाली, फिर हत्या कर शव को पुल से फेंका

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 7:30 PM IST

Murder In Arrah: आरा में महज 500 सौ रुपये के लिए चार दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की हत्या कर दी. दोस्तों ने उसे घर से पार्टी मनाने के बहाने बुलाया. पहले चाकू से उसकी आंख निकाल ली और गला दबाकर निर्मम हत्या कर शव को बधार में फेंक दिया. बहरहाल दोस्तों के द्वारा अपने ही जिगरी दोस्त की हत्या करने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है. पढ़ें पूरी कबर

आरा में युवक की हत्या
आरा में युवक की हत्या

भोजपुर (आरा): बिहार के आरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां महज 500 सौ रुपए के लिए चार दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त को घर से पार्टी मनाने के बहाने बुलाकर चाकू से आंख निकाल ली और गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. वहीं सभी आरोपी इस खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गांव के ही बधार में फेंक कर फरार हो गए हैं. मृतक के परिजनों ने इस घटना को अंजाम देने का आरोप गांव के ही नामजद लोगों पर लगाया है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव की है.

आरा में युवक की हत्या: मृत युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव निवासी स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण सिंह के 20 वर्षीय पुत्र मोहन सिंह के रूप में की गई. वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. हत्या की घटना का जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल में भेज दिया. पुलिस पूरे घटनाक्रम की छानबीन भी शुरू कर दी है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

जिगरी दोस्तों ने पार्टी के बहाने घर से बुलाया: मृतक के बड़े भाई राधा सिंह ने बताया कि कल शाम को मेरे छोटे भाई मनोज सिंह को उसके गांव के ही चार दोस्तों ने घर से पार्टी मनाने के बहाने बुलाकर ले गए. जब देर रात तक वह घर नहीं आये तो हम लोग उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. हमलोग उन दोस्तों से भी अपने भाई के बारे में पता करने की कोशिश की लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई. आज सुबह हम लोगों को गांव के ही लोगों द्वारा जानकारी दी गई कि मेरे भाई की चाकू से आंख फोड़ कर और गला दबाकर हत्या कर दी गई है.

पांच सौ रुपये को लेकर विवाद: छोटे भाई मनोज सिंह ने बताया कि "हत्या के बाद शव को गांव के पास संवरी पुल के समीप खेत में फेंक दिया. मेरा भाई मजदूरी का काम करता था और गांव के ही वकील महतो के बेटे अजय महतो के पास उसका 500 सौ रुपए मजदूरी का बकाया था." जिसको लेकर वो रुपए की मांग कर रहा था और इसी विवाद में उसके दोस्तों ने उसे पार्टी मनाने के बहाने पहले घर से बुलाया और खेत में ले जाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी है.

पुलिस गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी: घटना की छानबीन कर रहे मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ''हम लोगों को जानकारी मिली कि बारा बसंतपुर गांव के पास एक युवक की हत्या कर दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक की किसी धारदार हथियार से आंख निकाल कर और गला दबाकर हत्या की गई है. प्रथम दृष्टया हत्या का कारण 500 सौ रुपए मजदूरी मांगने के विवाद में दोस्तों के द्वारा दिए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस आरोपियों को शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.''

ये भी पढ़ें

Arrah Double Murder: प्रोफेसर दंपति की हत्या के बाद हर एंगल को खंगाल रही पुलिस, घर से गायब मिले नकदी और गहने

आरा में बर्थडे पार्टी के दौरान प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, मौके से शराब की बोतल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.