ETV Bharat / state

खून की तस्करी करते व्यक्ति गिरफ्तार, 13 हजार में बेच रहा था एक यूनिट खून

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 7:26 AM IST

आरा में रेड क्रॉस संस्था (Red Cross organization in Arrah) के नाम पर खून की तस्करी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक युवक ने बी निगेटिव खून की आवश्यकता के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था. जिसके बाद तस्कर ने युवक को 13,000 रुपये में रेड़ क्रॉस संस्था से खून दिलाने की बात कही थी. मामले का खुलासा कैसे हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

खून की तस्करी करते व्यक्ति गिरफ्तार
खून की तस्करी करते व्यक्ति गिरफ्तार

आरा: बिहार के आरा में खून (blood smuggling in aarah ) की तस्करी करने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. यह मामला तब सामने आया जब एक शख्स ने एक यूनिट खून के एवज में पैसै लेने की बात कही. जिसके बाद मामला रेड क्रॉस संस्था के पास पहुंचा. खून के तस्करी की खबर का पता चलते ही रेड क्रॉस के सचिव विभा कुमारी ने आरोपी तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में तस्कर को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- नालंदा:अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, जानिये क्या था मामलाहै.

खून की तस्करी कर रहा था शख्स: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक गर्भवती महिला को बी निगेटिव ब्लड की जरूरत थी. जिसके बाद परिजनों ने सोशल मीडिया पर बी निगेटिव खून की आवश्यकता के लिए एक पोस्ट किया था. इसी सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर एक दलाल ने परिजनों से सम्पर्क किया और एक यूनिट खून के एवज में 13 हजार रुपये लेने की बात कही. दलाल ने रेड क्रॉस संस्था से खून दिलाने की बात कही थी. इस बीच प्रसूता मरीज के परिजनों ने रेड क्रॉस भवन जाकर मालूम किया तो उन्हें रेड क्रॉस में बी-नेगेटिव ब्लड नहीं होने और रेड क्रॉस के रजिस्टर में एक और शख्स की पत्नी का नाम पिंकी देवी और बी-नेगेटिव ब्लड की जरूरत होने की बात लिखी नजर आई. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

खून तस्कर गिरफ्तार: परिजनों को मामले की सच्चाई पता लगने के बाद जब तस्कर खून लेने रेड क्रॉस संस्था पहुंचा. तब रेड क्रॉस के कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान रेड क्रॉस के सचिव विभा कुमारी ने भी आरोपी तस्कर को लाठी डंडे से खूब पीटा. बाद में रेड क्रॉस संस्था ने नवादा थाना पुलिस को बुला कर आरोपी के पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं इस घटना के बाद खून की तस्करी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 67 लाख का गांजा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.