ETV Bharat / state

भोजपुरी गायक छोटू छलिया ने अपने गाने के जरिए कोरोना वायरस से बचाव का दिया संदेश

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 11:26 AM IST

Bhojpuri singer
Bhojpuri singer

लाकडॉउन के दौरान भोजपुरी गायक छोटू छलिया ने गीत गाकर लोगों से घर में रहने की अपील की है. साथ ही उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस का भी पालन करने की बात कही है.

भोजपुर: कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर के लोगों में भय का माहौल है. इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. देश में लॉक डाउन है. ऐसे में हर जगह लोगों के बीच इसका पालन करने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में भोजपुरी गायक छोटू छलिया ने अपने गीतों के माध्यम से जिले के सनदिया स्थित अपने आवास से लॉक डाउन का पालन करते हुए लोगों को जागरूक किया.

लॉकडाउन का पालन करने की अपील
गायक छोटू छलिया ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक महामारी है. इससे बचने का एक ही उपाय है लॉकडाउन का पालन करें और अपने-अपने घरों में रहें. साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें. साथ प्रयास करें कि घर से बाहर न निकलें और लोगों को भी बताएं कि सरकार ने जो लॉकडाउन घोषित किया है, वह हमारे हित में है.

लोगों को संदेश देते छोटू छलिया

3 मई तक बढ़ा दी गई लॉकडाउन की अवधि
देश में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर, प्रयास कर रही हैं कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो. सरकार की ओर से कल बुधवार को गाइडलाइन जारी की जाएगी. इस गाइडलाइन में कुछ सेक्टर को सशर्त छूट दी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.