पंचायत चुनाव में महिलाओं ने जमकर डाला वोट, शांतिपूर्ण संपन्न हुआ 9वें चरण का मतदान

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 6:25 PM IST

9th Phase Polling in Bhojpur

भोजपुर के कोईलवर प्रखण्ड में सोमवार को 9वें चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न (9th Phase Polling in Bhojpur) हो गया. पंचायत चुनाव के दौरान महिलाओं ने जमकर वोटिंग किया. इस दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.

भोजपुर: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के नौवें चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखण्ड में मतदान (Polling in Koilwar Block) संपन्न हो गया. वोटिंग के दौरान महिलाओं की लंबी लाइनें देखने को मिली और उन्होंने जमकर वोटिंग (Women Cast Their Votes in Bhojpur) की. महिलाओं ने कहा कि वह ईमानदार और विकास करने वाले जनप्रतिनिधियों को चुनेगी, ताकि ठीक से क्षेत्र का विकास हो सके.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद बना देश का पहला हाइटेक सदन, नेशनल ई-विधान ऐप के जरिए हुई सदन की कार्यवाही

बता दें कि कोईलवर प्रखण्ड में कुल 135276 मतदाता हैं. जिनमें 73256 पुरुष, 61965 महिला और 55 थर्ड जेंडर शामिल हैं. मतदाता अपने मनपसंद के उम्मीदवारों को वोट देने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे और शाम 5 बजे तक लाइन में लगकर मतदान किया. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान.

देखें वीडियो

प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के विभिन्न पदों के लिए मैदान में उतरे 1946 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. जिसमें जिला परिषद के लिए 20, मुखिया 163, सरपंच 117, पंचायत समिति सदस्य 158, पंच 367 और वार्ड सदस्य के लिए 1121 उम्मीदवार शामिल हैं.

कोईलवर प्रखंड की 17 पंचायतों में कुल 233 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. जिसमें 48 मतदान केंद्र सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील हैं. संवेदनशील बूथों पर विशेष संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. कोईलवर प्रखण्ड के 17 पंचायतों में 135276 मतदाता 517 पदों के लिए मतदान किये.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: मुजफ्फरपुर में मतदान केंद्र पर पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.