ETV Bharat / state

नवगछिया: बस में किराया मांगा तो खलासी को पीटा और रुपये छीना, चालक ने विक्रमशिला पथ को किया जाम

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 3:57 PM IST

बस में किराया मांगने के विवाद (Controversy over asking for bus fare in Navagachia) को लेकर खलासी के साथ मारपीट और रुपये छीनने का मामला सामने आया है. घटना नवगछिया के विक्रमशिला पहुंच पथ के पास की है. आक्रोशित बस चालक ने विक्रमशिला पथ को आधा घंटा जाम कर दिया. परबत्ता थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर समझा बुझाकर शांत कर जाम हटाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नवगछिया में चालक ने विक्रमशिला पथ को किया जाम
नवगछिया में चालक ने विक्रमशिला पथ को किया जाम

नवगछिया: बिहार के नवगछिया के विक्रमशिला पहुंच पथ पर (Bus fare fight in Navgachia) बस में किराया मांगने को लेकर विवाद हो गया. जगतपुर के सुभाष यादव ने खलासी के साथ मारपीट कर रुपये छीन लिया. खलासी कटिहार जिला के गेड़ाबारी थाना के गोनवरा निवासी मो. परवेज ने परबत्ता थाना में आवेदन दिया है. आक्रोशित बस चालक ने विक्रमशिला पथ को आधा घंटा जाम कर दिया. परबत्ता थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर समझा बुझाकर शांत कर जाम हटाया.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में बस किराए को लेकर विवाद, यात्रियों और वाहन कर्मियों के बीच मारपीट की नौबत

किराया मांगने पर गाली गलौज : घटना के संबंध में खलासी ने बताया कि 29 नवंबर को बस पूर्णिया से भागलपुर जा रही थी. गरैया व जगतपुर के बीच बस को जगतपुर के सुभाष यादव ने रुकने का इशारा किया. मैंने बस को रुकवा दिया. बस पर सुभाष यादव के साथ पांच-छह लड़का भी चढ़ गये. किराया मांगने पर गाली गलौज करते हुए मारने के लिए तैयार उतारू हो गये. तिलकामांझी में वह बस से उतरते ही धमकी दिया कि कल तुमको बतायेंगे.

केस किया तो जान से मार देंगे : खलासी ने बताया कि 30 नवंबर को बस भागलपुर से पूर्णिया जा रही थी. गरैया व जगतपुर के बीच सुभाष यादव ने बस को रुकवा दिया. उसके बाद करीब 10 लड़कों ने मुझे गाड़ी से खींचकर नीचे उतारकर लात घूसे व लाठी डंडे से मारने लगे. मेरे जेब में रखा चालान का 1220 रुपये भी छीन लिया. उसके बाद धमकी देते हुए कहा कि केस किया तो जान से मार देंगे.

ये भी पढ़ें : भागलपुर में इलाज के दौरान 18 वर्षीय युवक की मौत के बाद बवाल, पुलिस पर पिटाई करने का आरोप

"घटना से आक्रोशित बस चालक ने विक्रमशिला पथ को जाम कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंच कर समझा बुझाकर शांत कर जाम हटाया. आधा घंटा तक रोड जाम रहा. जाम के कारण यात्रियों एवं अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस मामले की जांच कर रही है." -पंकज कुमार, परबत्ता थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.