ETV Bharat / state

भागलपुर में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 9:47 PM IST

भागलपुर: एनएच 31 पर अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
भागलपुर: एनएच 31 पर अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

भागलपुर में सड़क हादसा (Road Accident In Bhagalpur) हो गया. जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के अगरपुर निवासी विशु दास के पुत्र 19 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में की गई है... पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर: जिले में अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो (Youth Died In Road Accident In Bhagalpur) गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. जिससे नाराज परिजनों ने सड़क जामकर खूब बवाल काटा. दरअसल तेतरी जीरोमाइल के पास एनएच 31 पर एक अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में 'जमींदार' को ट्रक ने रौंदा, परिजनों ने किया सड़क जाम


मृतक की पहचान भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के अगरपुर निवासी विशु दास के पुत्र 19 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में की गई है. नवगछिया पुलिस ने सोमवार को दिन के 12 बजे तक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया था. मृतक के पिता विशु दास के बयान के आधार पर मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज की गई है. जिसमें अज्ञात ट्रक के अज्ञात वाहन चालक को आरोपी बनाया गया है.


विशु दास का सबसे छोटा पुत्र था मनीष: मनीष की असामयिक मृत्यु के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं. स्थानीयों के अनुसार मनीष भागलपुर में ही पढ़ाई कर रहा था. अपने तीन भाइयों में मनीष सबसे छोटा था. परिजनों ने बताया कि सूचना मिलते ही वे लोग नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे जहां पुलिस ने पहले से ही मनीष का शव ला कर रखा था. घटनास्थल पर सबसे पहले पुलिस पहुंची थी और मनीष के सबके पास मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान की गई थी.

अज्ञात ट्रक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज: नवगछिया पुलिस ने सोमवार को दिन के 12 बजे तक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया था. मृतक के पिता विशु दास के बयान के आधार पर मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज की गई है. जिसमें अज्ञात ट्रक के अज्ञात वाहन चालक को आरोपी बनाया गया है. जानकारी मिली है कि रविवार को मनीष कुमार अपने मोहल्ले के ही अरुण कुमार की शादी में तेतरी जीरोमाइल निवासी राधे दास के यहां बारात आया था. राधे दास की पुत्री की शादी होनी थी. मनीष कुमार मोटरसाइकिल से ही बारात आया था और तेतरी जीरोमाइल पहुंचने के बाद वह देर रात नवगछिया मोटरसाइकिल से निकला था. उसके निकलने के चंद मिनट बाद ही ग्रामीणों को सड़क हादसे में मनीष की मृत्यु हो जाने की सूचना मिली.


भागलपुर में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था मनीष: मनीष की असामयिक मृत्यु के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं. जानकारी मिली है कि मनीष भागलपुर में ही पढ़ाई कर रहा था. अपने तीन भाइयों में मनीष सबसे छोटा था. परिजनों ने बताया कि सूचना मिलते ही वे लोग नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे जहां पुलिस ने पहले से ही मनीष का शव ला कर रखा था. घटनास्थल पर सबसे पहले पुलिस पहुंची थी और मनीष के सबके पास मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान की गई थी.

ये भी पढे़ंः पटना: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.