ETV Bharat / state

भागलपुर के इस बूथ पर बिना वेब कास्टिंग के हो रहा मतदान, अन्य केन्द्रों का जानिए हाल..

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 12:49 PM IST

बिहार पंचायत चुनाव
बिहार पंचायत चुनाव

भागलपुर में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत मतदान हो रहे हैं. 237 मतदान केंद्रों पर मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुरः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections) के तीसरे चरण के तहत मतदान हो रहे हैं. भागलपुर (Bhagalpur)के सनौला प्रखंड में भी वोटिंग जारी है. इसके लिए 237 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर रहे है. इस बीच चुनाव को लेकर प्रशासन के द्वारा किए गए दावे एक बूथ पर खोखले साबित हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: EVM में 5 की जगह 3 ही उम्मीदवारों का था नाम, मची अफरा-तफरी

दरअसल, चुनाव से पहले जिला प्रशासन ने दावा किया था कि कड़ी सुरक्षा और मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के बीच पारदर्शी तरीके से चुनाव कराए जाएंगे. लेकिन सिलहन खजुरिया पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या 231 साहूपाडा मध्य विद्यालय दक्षिण भाग में पुलिसकर्मी की तैनाती तो है लेकिन वेबकास्टिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग के नाम की कोई चीज नहीं है.

देखें वीडियो

बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा मतदान केंद्र संख्या 61, प्राथमिक विद्यालय रामासी नया भवन, रामसी और मतदान केंद्र संख्या 155 मध्य विद्यालय पाठकडीस को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. हालांकि 8 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिनका नाम नीचे लिखा है.

  • महेशपुर घनश्यामा चक बूथ संख्या-27 उच्च विद्यालय, घनश्यामचक नया भवन.
  • आमडंडा पंचायत बूथ संख्या-42 मध्य विद्यालय, मसुदनपुर नया भवन दक्षिण भाग.
  • फाजिलपुर सकरामा पंचायत बूथ संख्या-61 प्राथमिक विद्यालय, रामासी.
  • सनहौला पंचायत बूथ संख्या-91 पंचायत सरकार भवन, सनहौला.
  • सनहौला पंचायत बूथ संख्या-92 बारी आदर्श उच्च विद्यालय. सनहौला
  • पोठिया पंचायत बूथ संख्या-122 मध्य विद्यालय पोठिया.
  • धुआवै पंचायत बूथ संख्या-185मध्य विद्यालय गंगारामपुर.
  • सिलहन खजुरिया पंचायत बूथ संख्या-231 मध्य विद्यालय साहूपाया दक्षिण.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव Live : तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू

बता दें कि जिले के 18 पंचायतों में विभिन्न पदों के पर 530 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1,27,000,778 मतदाताओं के हाथों में है. सनौला प्रखंड के 2 जिला परिषद सदस्य पद के लिए 17 अभ्यर्थी मैदान में हैं. जबकि मुखिया के 18 पदों के लिए 131 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. सरपंच के लिए 115, पंचायत समिति सदस्य पद क के लिए 117, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1212 और ग्राम कचहरी पंच के लिए 479 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

आपको यहां ये भी बता दें कि मतदान केन्द्रों पर वैक्सीनेशन की सुविधा भी दी गई है. जिन लोगों ने वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया है, उन्हें कोरोना का टीका लगाई जा रही है. वहीं वोट देने से पहले बायोमैट्रिक सिस्टम से उनकी पहचान की जा रही है. प्रखंड के सभी 237 मतदान केन्द्रों पर यह सिस्टम लगाया गया है. जिले में सुबह के 9 बजे तक 10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.