ETV Bharat / state

भागलपुरः स्नान करने गयी लड़की बहने लगी गंगा की धार में, उसे बचाने के क्रम में दूसरी भी डूबी

author img

By

Published : Oct 27, 2022, 10:41 PM IST

नवगछिया के बाद भागलपुर औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. आस्था के महापर्व छठ को लेकर गंगा स्नान करने गई दो लड़की तेज धार में (Bhagalpur Two girls drowned in Ganga) बह गई. SDRF की टीम उसकी तलाश कर रही है.

गंगा स्नान के दौरान दो लड़की गंगा के तेज धार में समाई
गंगा स्नान के दौरान दो लड़की गंगा के तेज धार में समाई

भागलपुर: भागलपुर औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. आस्था के महापर्व छठ को लेकर गंगा स्नान करने गई दो लड़की तेज धार में बह (Bhagalpur Two girls drowned in Ganga) गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले एक लड़की तेज धार में बहने लगी. उसे बचाने के लिए दूसरी लड़की ने उसके बालों को पकड़ना चाहा, परंतु देखते ही देखते दोनों गहरे पानी में चली गयी. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. दोनों लड़की की खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन उनका पता नहीं चल सका.

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर में यात्रियों से भरी नाव पलटी, 4 की मौत

रोते बिलखते परिजन.
रोते बिलखते परिजन.

छठ पर सफाई को लेकर गयी थी नहानेः लड़की की पहचान गोराडीह थाना क्षेत्र के अगरपूर निवासी दिलीप चौधरी की पुत्री रिया कुमारी और संजय सिंह चौधरी की पुत्री सज्जू कुमारी के रूप में हुई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि छठ पूजा को लेकर सज्जो और रिया कुमारी गंगा स्नान करने के लिए सबौर के बाबूपुर गंगा घाट (Girl drowed in Sabour) पहुंची थी. इस दौरान गंगा की तेज धार में बह गई. बता दें कि भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से भागलपुर के कई गंगा घाटों को खतरनाक घोषित (Khartnak Ghat of Bhagalpur) किया गया है, इसके बावजूद भी लोगों की भारी भीड़ गंगा घाट पर उमड़ रही है. जिससे आज एक बड़ा हादसा फिर से हो गया

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर में शोरूम में लगी भीषण आग, नवगछिया में कई मवेशी की जलकर मौत



खतरनाक घाट पर नहीं नहाने की अपीलः एसडीआरएफ के कमांडेंट ने बताया कि भागलपुर शहर के गंगा तटवर्ती इलाके में पानी बढ़ गयी है. गंगा में काफी तेज धार है. जिसके चलते कई घाटों को डेंजर जोन में रखा गया है. वहां जाने से मना करते हुए उन्होंने कहा जिन घाटों पर नहाने का आदेश है उसी घाट में आप जाएं और स्नान करें. जिन घाटों पर स्नान करने की अनुमति दी गये है उनमें सीढ़ी घाट, बरारी पुल घाट, खिरनी घाट, एसएम कॉलेज घाट, मुसहरी घाट आदि शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.