ETV Bharat / state

भागलपुर: बिजली का खंभा तोड़कर फतेहपुर पुलिया में गिरा ट्रक, बाल-बाल बचे लोग

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 1:36 PM IST

भागलपुर में सड़क दुर्घटना (Road accident in Bhagalpur) का शिकार हुई ट्रक फतेहपुर पुलिया में गिर गई. घटना में किसे के हताहत होने की खबर नहीं है. चौदह चक्का वाली ट्रक पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर जा रही थी उसी समय यह हादसा हुआ. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में सड़क हादसा
भागलपुर में सड़क हादसा

भागलपुर: बिहार के भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र स्थित कंकरिया गांव के पास एक सड़क हादसा हुआ है. फतेहपुर में NH80 के किनारे फतेहपुर पुलिया में ट्रक गिरने की घटना (Truck fell into Fatehpur Pulia) सामने आई है. इसमें किसे के भीगायल होने की खबर नहीं है. हादसा पूर्व मुखिया गीता भारती के घर के सामने देर रात 2 बजे के करीब हुआ है.

पढ़ें-भागलपुर में SSP कार्यालय के पास दो बाइक में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत

संतुलन खोने से हुआ हादसा: भागलपुर सुलतानगंज के गनगनियां गांव के फतेहपुर में NH80 सड़क किनारे ट्रक के ड्राइवर संतुलन खो गया. जिसके बाद ट्रक पुल के गड्डे में गिर गया. वहीं गनगनियां पंचायत के पुर्व मुखिया गीता भारती के पति संजय मंडल ने बताया कि शुक्रवार की देर रात 2 बजे के लगभग पंचायत गनगनियां के ग्राम फतेहपुर में चौदह चक्का वाली ट्रक पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर जा रही थी, तभी पुलिया के पास पूर्व मुखिया गीता भारती के घर के सामने बिजली के खंभे को तोड़ते हुए गड्डे में गिर गई.

"शुक्रवार की देर रात 2 बजे के लगभग पंचायत गनगनियां के ग्राम फतेहपुर में चौदह चक्का वाली ट्रक पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर जा रही थी, तभी पुलिया के पास हमारे घर के सामने बिजली के खंभे को तोड़ते हुए गड्डे में गिर गई."- संजय मंडल, पूर्व मुखिया पति

पुलिया की मरम्मत नहीं होने से बढ़ा हादसा: बता दें कि घटना किसी को चोट नहीं आई है. घटना के पीछे की वजह NH80 के किनारे फतेहपुर पुलिया का मरम्मत नहीं होना बताया जा रहा है. यहां इस वजह से कई वाहनों को हादसे का शिकार होना पड़ता है. इसके लिये जिला प्रशासन एंव स्थानीय प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. जिससे बड़ी दुर्घटना से लोग बच सकें. ग्रामीणों ने भी कहा कि प्रतिदिन कोई न कोई घटना होती रहती है. इसलिये फतेहपुर पुलिया का मरम्मत होना जरुरी है, नहीं होने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

पढ़ें-मधुबनी में पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में गिरी कार, तीन की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.