ETV Bharat / state

इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य 2019 में टीएमबीयू का दबदबा

author img

By

Published : Feb 9, 2020, 11:02 AM IST

एकलव्य 2019 की मेजबानी इस बार तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर कर रहा है. खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी भागलपुर की पुरुष एवं महिला खो-खो टीम का दबदबा बरकरार रहा. दोनों टीमें फाइनल में पहुंच गई.

Eklavya 2019
Eklavya 2019

भागलपुर: तिलकामांझी विश्वविद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य 2019 में टीएमबीयू का दबदबा रहा. बिहार राज्य इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी विभिन्न विधाओं में टीएमबीयू आगे रही. भागलपुर में चार दिवसीय एकलव्य खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन 15 विश्वविद्यालयों के करीब 4000 छात्रों ने हिस्सा लिया. रविवार को बिहार राज्य इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य 2019 का समापन होगा

Eklavya 2019
एकलव्य 2019 में भाग लेती टीम

टीएमबीयू कर रहा है एकलव्य 2019 की मेजबानी
एकलव्य 2019 की मेजबानी इस बार तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर कर रहा है. खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी भागलपुर की पुरुष एवं महिला खो-खो टीम का दबदबा बरकरार रहा. दोनों टीमें फाइनल में पहुंच गई. वही तिलकामांझी विश्वविद्यालय की पुरुष कबड्डी टीम रनर अप रही जिसका मुकाबला ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी की दरभंगा टीम से हुआ. कबड्डी पुरुष एवं महिला ग्रुप में दरभंगा टीम विजेता रही. वॉलीबॉल महिला वर्ग में टीएमबीयू एलएनएमयू को हराकर चैंपियन बना. पुरुष वर्ग भी वॉलीबॉल में टीएमबीयू फाइनल में पहुंच गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सभी विधाओं में टीएमबीयू का दबदबा
एथलेटिक्स में पुरुष वर्ग से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के रवि कुमार 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के कृष्ण कुमार और तीसरे स्थान पर आरा के वीकेएसयू के शुभम कुमार रहे. 800 मीटर में पहला स्थान बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर के वरुण कुमार को मिला, जबकि दूसरा स्थान कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के रमेश कुमार यादव को मिला, तीसरे स्थान पर तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के ही संतोष कुमार रहे. 800 मीटर महिला वर्ग के रेस में पहला स्थान पार्वती सोरेन तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के नाम गया, दूसरे स्थान पर तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी की सपना कुमारी रही.

Intro:bh_bgp_02_bhagalpur_male_female_kho_kho_in_final_eklavya_2019_avb_7202641 तिलकामांझी विश्वविद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य 2019 में तिलकामांझी विश्वविद्यालय का दबदबा बिहार राज्य अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी विभिन्न विधाओं में टीएमबीयू आगे रही भागलपुर में चार दिवसीय एकलव्य खेलकूद प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन है जिसमें 15 विश्वविद्यालय के करीब 4000 छात्रों ने हिस्सा लिया है एकलव्य 2019 की मेजबानी इस बार तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर कर रहा है आज खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी भागलपुर की पुरुष एवं महिला खो-खो टीम का दबदबा बरकरार रहा दोनों टीम फाइनल में पहुंच गई है वही तिलकामांझी विश्वविद्यालय की पुरुष कबड्डी टीम रनर रहा जिसका मुकाबला ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के दरभंगा टीम से हुआ और कबड्डी पुरुष एवं महिला ग्रुप में दरभंगा टीम विजेता रहे वॉलीबॉल महिला वर्ग में टीएमयू ने एलएनएमयू को हराकर चैंपियन बना पुरुष वर्ग में भी वॉलीबॉल में टीएमबी यू फाइनल में पहुंचा है।


Body:एथलेटिक्स पुरुष वर्ग का परिणाम आज ऐसा रहा 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के रवि कुमार रहे जबकि दूसरे स्थान पर तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के कृष्ण कुमार रहे वहीं तीसरा स्थान पर शुभम कुमार आरा के वीकेएसयू के रहे 800 मीटर में प्रथम स्थान वरुण कुमार बी आर ए बी यू मुजफ्फरपुर को मिला जबकि दूसरा स्थान रमेश कुमार यादव कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा को मिला जबकि तीसरा स्थान तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के संतोष कुमार ने लिया वहीं 800 मीटर महिला के रईस में पहला स्थान पार्वती सोरेन तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के नाम गया दूसरा स्थान पर सपना कुमारी तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी की ही रही जबकि तीसरे स्थान पर जूते जीत पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना रही।


Conclusion:कल बिहार राज्य अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य 2019 का समापन होगा आज तीसरे दिन कुल मिलाकर एकलव्य 2019 की मेजबानी करने वाले तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने कई विधाओं में अपना दबदबा बनाकर रखा जबकि और विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों ने भी अपनी किस्मत आजमाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा कबड्डी में ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के पुरुष एवं महिला दोनों टीम चैंपियन बनी जबकि तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी रनर अप रही । महिला पुरुष दोनों टीम खो खो के फाइनल में पहुंच गई है कल फाइनल मुकाबला होगा अब तक हुए सभी एथलेटिक्स गेमों के विजेताओं को शाम में मेडल प्रदान भी किया गया मैडम पाकर खिलाड़ी काफी खुश दिखे । बाइक मोनिका कुमारी खो खो महिला टीम कप्तान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.