ETV Bharat / state

भागलपुर में बैंक से पैसा निकालकर घर जा रही महिला से छिनतई, झपटमार ने उड़ाए 80 हजार रुपए

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 2:27 AM IST

Updated : Sep 23, 2021, 2:36 AM IST

भागलपुर जिसे के तिलकामांझी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छिनतई का मामला सामने आया है. स्नेचर ने महिला के करीब 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

भागलपुर में महिला से झपटमारी
भागलपुर में महिला से झपटमारी

भागलपुर: बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश हर रोज लूट, मर्डर, छिनतई जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कुछ मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो रही हैं लेकिन ये ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन वाली कहावत सिद्ध होती दिख रही हैं. ताजा मामला जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र का है. जहां एक झपटमार ने एक महिला से करीब 80 हाजर रुपये छिनकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:हथियार के नोक पर दिनदहाड़े बैंककर्मी से 85 हजार की लूट

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुर्खिकल भट्ठा मोहल्ला निवासी कल्याणी देवी के घर में काम चल रहा था. इसी को लेकर महिला मजदूरी और अन्य सामान लाने के लिये तिलकामांझी थाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक से पैसा निकालने के लिये आई हुई थी. महिला ने बैंक से करीब अस्सी हजार रुपये निकाली. निकासी करने के बाद महिला अपने घर जाने के लिये जैसे ही बैंक से बाहर निकली, तभी एक झपटमार ने महिला के हाथ से पैसे की थैली छीनकर फरार हो गया.

इस घटना की सूचना महिला ने स्थानीय पुलिस को दी और तिलकामांझी थाना पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज करायी. सूचना मिलने के बाद एडिशनल एसपी और एसएचओ समेत थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. छिनतई करने वाले बदमाश का पता लगाने के लिये घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें:सिवान स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड: लूटे गए 5 किलो सोने के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

Last Updated :Sep 23, 2021, 2:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.