Bhagalpur Crime News: नवगछिया में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

author img

By

Published : Mar 1, 2022, 6:17 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 9:17 PM IST

नवगछिया में दुकानदार की हत्या

शिवरात्रि के मौके पर प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने विशेष तैयारी की है. बावजूद इसके भागलपुर जिले के नवगछिया थाने में एक दुकानदार की हत्या कर (Shopkeeper killed in Bhagalpur) दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में हत्या हुई है. एक दुकानदार को अपराधी दिनदहाड़े गोली मारकर भाग गए. मामला नवगछिया शहर के गोपालपुर थाना क्षेत्र का है. गोलीबारी की इस घटना के बाद से इलाके में भय का माहौल है. परिजन हत्या के बाद से इतने सहमे हुए है कि थाने में शिकायत तक दर्ज कराने को तैयार नहीं हो रहे. हालांकि हत्या के इस मामले को जांच करने नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार (Naugachia SDPO Dilip Kumar) मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने परिजनों से पूछताछ की है.

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या मामले में एक को फांसी की सजा, दो को आजीवन कारावास

जानकारी के अनुसार मृतक 28 वर्षीय मनोरंजन कुमार पिता सियाराम मंडल गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरनाथचक में मदन अहिल्या महिला कॉलेज रोड के समीप मैक्स पेट प्लाजा नाम की दुकान चलाता है. रोज की तरह वह आज मंगलवार को भी अपने दुकान पर बैठा था. तभी 12.30 बजे के करीब अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. जब इस बात की सूचना परिजनों और स्थानीय लोगों को मिली तो सैकड़ों की संख्या में लोग मृतक को देखने अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए.

घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना और नवगछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. बाद में नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार भी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे. इधर, पूछताछ में मृतक के परिजन कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं. उनका कहना है कि अगर वे अपराधियों का नाम बताते हैं तो उनकी हत्या भी की जा सकती है. शिवरात्रि के दिन इस तरह की घटना होने से पूरा क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है.

यह भी पढ़ें: बेटी की शादी के लिए लड़का देखने जा रहा था व्यापारी, रास्ते में अपराधियों ने मारी गोली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Mar 1, 2022, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.