ETV Bharat / state

भागलपुर में रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, भगवान राम की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 8:25 PM IST

भागलपुर में रामनवमी को लेकर शोभा यात्रा समिति और भगवा क्रांति की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली (Shobha Yatra On Ramnavami In Bhagalpur) गई. टीचर ट्रेनिंग कॉलेज से लाजपत पार्क तक इस शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

भागलपुर: बिहार में रामनवमी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से रामनवमी पर जुलूस नहीं निकाला जा रहा था. लेकिन इस बार रामनवमी पर चारों ओर धूम देखने को मिल रही है. इसी को लेकर आज भागलपुर में (Ramnavami In Bhagalpur) रामनवमी शोभा यात्रा समिति और भगवा क्रांति के तत्वावधान में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु शोभा यात्रा में शामिल होकर जय श्री राम के नारे लगाते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें: पटना महावीर मंदिर में धूमधाम से मनेगी रामनवमी, 25 हजार किलो नैवेद्यम किए जा रहे तैयार

भागलपुर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा: बता दें कि भागलपुर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज घंटाघर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो भगत सिंह चौक, खलीफाबाग, वैरायटी चौक, स्टेशन, कोतवाली, महादेव टॉकीज, होते हुए लाजपत पार्क में संपन्न किया गया. रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवा ध्वज को लेकर जय श्री राम का नारा लगाते हुए शामिल हुए.

शोभा यात्रा में भगवान राम की मूर्ति बना आकर्षण का केंद्र: वहीं, रामनवमी शोभा यात्रा समिति भागलपुर और क्रांति दल भागलपुर के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारा उद्देश्य खंड-खंड में विभाजित जाति और समूह को एक वृहद हिंदू समाज के रूप में संगठित करने का है. अपनी आस्था, श्रद्धा और विचार को जिस प्रति रखेंगे धीरे-धीरे वैसे ही विराट हम होते चले जाएंगे. वहीं, कोरोना की वजह से पिछले दो साल से शोभा यात्रा नहीं निकाली जा रही थी. इस भव्य शोभायात्रा में 20 फीट की भगवान राम की मूर्ति आकर्षण का केंद्र था. गाजे-बाजे और घोड़ों को सजाकर इस भव्य शोभा यात्रा को निकाला गया था.

ये भी पढ़ें: 8 हजार स्क्वायर फीट, 5 लाख दीप..रामनवमी पर भागलपुर में दिखेगा श्रीराम का ऐसा नजारा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.