ETV Bharat / state

भागलपुर में पुलिस जवान की मौत: गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गयी अंतिम विदाई

author img

By

Published : Jan 1, 2023, 7:37 PM IST

भागलपुर में पुलिस जवान संदीप बेसरा की मौत हो गयी. उनकी ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ गयी थी. आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के क्रम में जवान की मौत हो गयी. रविवार को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat

पुलिस जवान संदीप बेसरा को गार्ड ऑफ ऑनर

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में पुलिस लाइन में पदस्थ जवान संदीप बेसरा की इलाज के दौरान मौत हो (Police constable Sandeep Besra died in Bhagalpur) गयी. रविवार को जवान का शव पुलिस लाइन में लाया गया. जहां जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर देकर जवान को अंतिम विदाई दी गयी.

यह भी पढ़ें: सुपौल में DSP की गाड़ी के नीचे आए पुलिस जवान की मौत, UP के रहने वाले थे सरफराज

ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी जवान की तबीयत: मृतक सिपाही संदीप बेसरा (Constable Sandeep Besra) दुमका जिले के रहने वाले थे. बीते शनिवार रात अचानक उनकी पुलिस लाइन में उनकी तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया गयाय जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. जवान की मौत की खबर उनके परिजनों को दी गयी. इसके बाद रोत-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गए. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: रोहतास: पुलिस जवान की सड़क हादसे में मौत, BMP-2 के पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी अंतिम विदाई: इधर, मौत के बाद पुलिस लाइन में शोक की लहर दौड़ गई. रविवार को पूरे आदर-सम्मान के मृतक जवान के शव को भागलुपर पुलिस लाइन लाया गया. यहां जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गयी. इसके बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस दौरान सार्जेंट मेजर केके शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे.

"रात में अचानक जवान संदीप बेसरा की तबीयत खराब हो गयी. इलाज के लिए जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक जवान सिपाही के पोस्ट पर थे और मूल रूप से दुमका के रहने वाले थे. उनको पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मान दिया गया" - केके शर्मा, सार्जेंट मेजर, भागलपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.