ETV Bharat / state

डीएम ने सुल्तानगंज में महिला और रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

author img

By

Published : May 29, 2021, 6:14 PM IST

सुल्तानगंज अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण
सुल्तानगंज अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण

भागलपुर के सुल्तानगंज पहुंचे जिलाधिकारी ने महिला और रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियां की जा रही है.

भागलपुर : सुल्तानगंज पहुंचे जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रेफरल अस्पताल के प्रभारी उषा कुमारी को कई आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि महिला अस्पताल में वैक्सीन लेने वालों की संख्या में वृद्धि लाने के लिए जागरुकता अभियान चलाएं और 45 प्लस के उम्र वालों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन देने का प्रयास करें .

ये भी पढ़ें- 'यास' चक्रवात का असर: दरभंगा DMCH अस्पताल झील में तब्दील, डॉक्टर भी नदारत

महिला अस्पताल के बाद डीएम रेफरल अस्पताल पहुंचे जहां 15 बेड के बनने वाले आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि अस्पताल के ठीक बगल में नगर परिषद् के यात्री सेड में आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा जो कि 15 बेड का होगा. यदि तीसरी लहर आती है तो इसकी पूरी तैयारी की जा रही है. यात्री सेड को हाईटेक बनाने के लिए खिड़की ,दरवाजा और फर्श की मरम्मती की जिम्मेदारी नगर परिषद को दी गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि सदर अस्पताल के अलावा अनुमंडल और रेफरल अस्पताल में तीसरी बेब को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है.

1
निरीक्षण करते जिलाधिकारी

ये भी पढ़ें- दरभंगा: DM के आदेश की डेडलाइन खत्म, फिर भी चालू नहीं हो सका APHC

दवाइयों की उपलब्धता के बारे में हेल्थ मैनेजर चंदन कुमार ने बताया गया कि जरूरी 10 दवाइयां उपलब्ध नहीं है. जिस पर डीएम ने फटकार लगाते हुए कहा कि 1-2 दवाई की कमी हो तो चल सकता है लेकिन 10 -10 दवाइयों की कमी होना ठीक नहीं है. जल्दी इसकी रिपोर्ट भेजकर सभी दवाइयों की उपलब्धता पूरा कर लें. डीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. लिहाजा सभी लोग निर्भीक होकर टीका लगवा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.