ETV Bharat / state

भागलपुर: हत्या पर हंगामा, परिजनों ने सड़क जाम कर राहगीरों के साथ की मारपीट

author img

By

Published : Nov 4, 2019, 5:40 PM IST

bhagalpur

हत्या से आक्रोशित परिजनों ने मनाली चौक से तिलकामांझी जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर आने-जाने वाले गाड़ियों को तोड़फोड़ किया और ड्राइवरों के साथ मारपीट किया. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दीपक की हत्या पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है.

भागलपुर: जिले के सबौर थाना क्षेत्र में सबौर जमशी रोड पर लाल मटिया पुल के पास एक युवक का शव बरामद हुआ. जिसकी पहचान बरारी थाना क्षेत्र के दीपक कुमार यादव के रूप में हुई. हत्या अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की है. हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने भागलपुर पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया और रास्ते में आने जाने वाले लोगों के साथ मारपीट भी की.

bhagalpur news
हंगामा करते परिजन

बता दें कि हत्या से आक्रोशित परिजनों ने मनाली चौक से तिलकामांझी जाने वाले रास्ते को रोक कर आने-जाने वाले गाड़ियों में तोड़फोड़ की. ड्राइवरों के साथ भी मारपीट की. परिजनों का आरोप है कि दीपक की हत्या पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है.

पेश है रिपोर्ट

बरारी थानाध्यक्ष पर आरोप
मृतक के मामा सदानंद यादव ने बताया कि 2 महीने पहले हत्या की आशंका को देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी और जान की सुरक्षा को लेकर दीपक और उसके परिजनों ने भागलपुर रेंज के डीआईजी से मिलकर आवेदन दिया था. जिसकी जांच की जिम्मेदारी बरारी थाना को सौंपी गई. वहीं, मृतक के भाई संतोष यादव ने बताया कि डीआईजी से मिलकर जिस अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की गई थी, वह अपराधी बरारी थानाध्यक्ष के साथ मिलकर थाने में बैठकर खाता-पीता था. उसे गिरफ्तार नहीं किये जाने के कारण उसने मेरे भाई की हत्या कर उसे सबौर में फेंक दिया गया.

bhagalpur news
मौके पर पहुंची पुलिस

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
हंगामे की सूचना के बाद मौके पर सिटी डीएसपी, विधि व्यवस्था डीएसपी और सिटी एसपी सहित दर्जनों थाने की पुलिस पहुंची. सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. इसमें 3 थानाध्यक्षों की एक टीम बनाई गई है. मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता की राशि दी जाएगी. मुआवजे के आश्वासन के बाद परिजनों का हंगामा शांत हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

Intro:भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के सबौर जमशी मार्ग के लाल मटिया पुल के पास एक युवक का शव बरामद हुआ । जिसकी पहचान बरारी थाना क्षेत्र के दीपक कुमार यादव के रूप में हुई। हत्या अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की है । अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए बरारी थाना के खिलाफ और हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने भागलपुर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर जमकर तोड़फोड़ की । मनाली चौक से तिलकामांझी जाने वाले रास्ते को अवरोध कर कई आने जाने वाले गाड़ियों के तोड़फोड़ करते हुए मारपीट किया । परिजन दीपक यादव कि हत्या पुलिस की लापरवाही के कारण बता रहा है । 2 महीने पहले ही दीपक और उनके परिजन अपनी जान की रक्षा को लेकर भागलपुर रेंज के डीआईजी से मिलकर आवेदन देकर अपराधी की जल्द गिरफ्तारी और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी । उस आवेदन के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण आज दीपक की हत्या होने की बात कही जा रही है ।

हंगामा बढ़ता देख ,सिटी डीएसपी ,विधि व्यवस्था डीएसपी और सिटी एसपी सहित दर्जनों थाने की पुलिस पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ और दीपक के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए परिजन राजी हुए ।


Body:मृतक के मामा सदानंद यादव ने बताया कि 2 महीना पहले हत्या की आशंका को देखते हुए अपराधी की गिरफ्तारी और जान की सुरक्षा को लेकर दीपक और दीपक के परिजन भागलपुर रेल के डीआईजी से मिलकर आवेदन दिया था ।आवेदन के उपरांत जांच जांच की जिम्मेदारी बरारी थाना को सौंपा गया । बरारी थाना आरोपी को थाने में बैठा कर रखते थे ,लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया । जिस कारण आज उनकी हत्या हो गई । आज से पहले भी कई बार दीपक को मारने के लिए अपराधी घर पर आते थे लेकिन घर पर नहीं रहने के कारण दीपक की जान बच गई थी ।


मृतक के भाई संतोष यादव ने बताया कि डीआईडी से मिलकर जिस अपराधी को गिरफ्तार करने का मांग किया गया था । वह अपराधी बरारी थाना अध्यक्ष के साथ मिलकर थाने में बैठकर खाता पीता था ,जबकि उसके ऊपर हत्या की आशंका को लेकर डीआईजी को आवेदन दिया था । उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी लेकिन गिरफ्तार नहीं किया गया , जिस कारण आज मेरे भाई का हत्या कर उन्हें सबौर में फेंक दिया था ।


घटना के बारे में जानकारी देते हुए सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात शव मिला । जिसकी पहचान बरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक कुमार यादव के रूप में किया गया। हत्या की आशंका को देखते हुए अपराधी की जल्द गिरफ्तारी के लिए 3 थानाध्यक्षों की एक टीम बना दी गई है । मृतक दीपक घर में अकेला कमाने वाला था। उसकी मौत से उनके घर में जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई है । जिसको देखते हुए उनके परिजनों ने मुआवजे की मांग किया है । हमने उन्हें मदद करने के लिए सीओ को कहा है जो जरूरी सरकारी राशि मिल सकता है वह उन्हें मिलेगा ।


Conclusion:visual
byte - सदानंद यादव ( मामा )
byte - संतोष यादव ( ममेरा भाई )
byte - सुशांत कुमार ( सरोज सिटी एसपी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.