ETV Bharat / state

भागलपुर: CM नीतीश के आगमन के मद्देनजर भवन निर्माण मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 11:52 AM IST

मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी का जायजा लेने के लिए बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी भागलपुर पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त और जिले के डीएम और जनप्रतिनिधि के साथ बैठक की.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

भागलपुर: जल जीवन हरियाली यात्रा के 7वें चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 जनवरी को भागलपुर पहुंचेंगे. यहां सीएम जल जीवन हरियाली से संबंधित योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी का जायजा लेने के लिए बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी भागलपुर पहुंचे.

अशोक चौधरी ने सर्किट हाउस में भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त और जिले के डीएम और जनप्रतिनिधि के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले प्रभारी मंत्री और वरीय अधिकारियों के निरीक्षण का फैसला लिया गया. बता दें कि सीएम भुलनी पंचायत के पंचायत सरकार भवन, दुर्गा पोखर के जीर्णोद्धार और पौधारोपण-सुंदरीकरण का जायजा लेंगे.

BHAGALPUR
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी

'तत्काल राजनीति से ऊपर सोचते हैं सीएम'
भवन निर्माण मंत्री ने जल जीवन हरियाली अभियान का फायदा बताते हुए सीएम नीतीश का बखान किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने तत्काल राजनीति से ऊपर उठकर ऐसा निर्णय लिया है जो आने वाली पीढ़ी के लिए लाभदायक साबित होगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: बिहार में अपराधियों का बोलबाला, आम हो गई है हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं- रघुवंश सिंह

वरीय अधिकारी रहे मौजूद
अशोक चौधरी ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग आएंगे. मुख्यमंत्री 9 जनवरी को करीब 12 बजे जिले के शाहकुंड प्रखंड के भूलनी पंचायत पहुंचेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बैठक में भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी, जिलाधिकारी प्रणव कुमार, नाथनगर और सुल्तानगंज विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, भागलपुर मेयर और डिप्टी मेयर मौजूद रहे.

Intro:जल जीवन हरियाली यात्रा के सातवें चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 जनवरी को भागलपुर पहुंचेंगे और वे जल जीवन हरियाली से संबंधित योजनाओं का निरीक्षण करेंगे । मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी का जायजा लेने के लिए बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी आज भागलपुर पहुंचे । उन्होंने यहां सर्किट हाउस में भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त और जिले के डीएम व जनप्रतिनिधि के साथ बैठक की । बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के सभास्थल और मुख्यमंत्री यात्रा के दौरान भुलनी पंचायत में जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत पंचायत सरकार भवन , दुर्गा पोखर का जीर्णोद्धार और पौधारोपण सुंदरीकरण का अवलोकन करने जाऐंगे ,उससे पहले प्रभारी मंत्री जिले के अधिकारियों के साथ उस स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लेने का निर्णय लिया है ।

बैठक में भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी , जिलाधिकारी प्रणव कुमार ,नाथनगर और सुल्तानगंज विधायक ,जिला परिषद अध्यक्ष, भागलपुर मेयर और डिप्टी मेयर मौजूद थे ।


Body:बैठक के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो तत्काल के राजनीतिक से उठकर ऐसा निर्णय लेते हैं । जो आने वाली पीढ़ी के लिए किसी तरह की कोई समस्या ना हो । उसे देखकर एड्रेस करते हैं । जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत जो पेड़ पौधे लगाए जाएंगे हो सकता है 20 वर्ष बाद उसमें फल आएगा , उसे नीतीश कुमार उन्हें देख भी ना पाए । नीतीश कुमार आने वाले पीढ़ी को सशक्त बनाने के लिए निर्णय लेते हैं वे अपने प्रदेश में शुद्ध वातावरण हो उसको लेकर यात्रा कर रहे हैं । यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है ।.पूरे देश में पर्यावरण को लेकर एक नई शुरुआत की गई है ,इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है , काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं ,यहां भी लोग उन्हें सुनने के लिए आएंगे ।.उन्होंने कहा कि तैयारी पूरी कर ली गई है ।.जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों का मुख्यमंत्री रिव्यू भी करेंगे और लोगों को हरियाली के प्रति संवेदनशील भी करेंगे ।


Conclusion:मुख्यमंत्री 9 जनवरी को करीब 12 बजे जिले के शाहकुंड प्रखंड के भूलनी पंचायत में जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत पंचायत सरकार भवन ,दुर्गा पोखर का जीर्णोद्धार ,पौधारोपण और सौंदर्य करण का अवलोकन करेंगे । इसके अलावा जीरो टिलेज कृषि विधि एवं जल जीवन हरियाली से संबंधित कृषि एवं अन्य विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखेंगे ।भूलनी में ही करीब 1 बजे जल जीवन हरियाली जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे । 2 बजे भागलपुर में समाहरणालय परिसर में नवनिर्मित समीक्षा भवन में भागलपुर और बांका के अधिकारियों के साथ जल जीवन हरियाली से संबंधित प्रमंडलीय स्तरीय समीक्षा करेंगे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.